Multibagger Stock: रेल विकास निगम के शेयर में आज भी 10 फीसदी उछला है. एक साल में यह शेयर 294 फीसदी उछल चुका है. अब एनालिस्ट्स इस शेयर में करेक्शन आने की संभावना जता रहे हैं.
Multibagger Stock : पिछले लंबे समय से सरपट दौड़ रहे मल्टीबैगर स्टॉक रेल विकास निगम के स्टॉक (RVNL Share) की तेजी पर आज बाजार की गिरावट भी ब्रेक नहीं लगा सकी है. बुधवार को आरवीएलएल का शेयर 9.97 फीसदी की तेजी के साथ 130.10 रुपये (RVNL Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ है. यह इस शेयर का नया 52-वीक हाई है. एक साल में 294 फीसदी उछल चुके इस शेयर को न खरीदने की सलाह अब एनालिस्ट्स दे रहे हैं. एनालिस्ट का मानना है कि इन स्तरों पर अब निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए और ‘बाय ऑन डिप’ रणनीति अपनानी चाहिए.
ये भी पढ़ें– Stock Market: शेयर मार्केट में आई गिरावट, सेंसेक्स ने तोड़ा ये लेवल, निफ्टी भी डाउन
पांच कारोबारी सत्रों में रेल विकास निगम का स्टॉक करीब 14.78 फीसदी उछल चुका है. महीने भर में इस शेयर में 73 फीसदी की तेजी आई है तो पिछले छह महीने में इस शेयर निवेशकों को 182 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, साल 2023 में अब तक इस मल्टीबैगर स्टॉक में करीब 90 फीसदी की तेजी आ चुकी है. रेल विकास निगम यह कंपनी रेलवे प्रोजेक्ट्स के काम में लगी हुई है. इसके तहत नई लाइनों की स्थापना, डबलिंग, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, बड़े पुल, वर्कशॉप, केबल स्टे ब्रिजों और इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग का निर्माण करती है.
एनालिस्ट बोले- अब खरीदना सही नहीं
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार टेक्निकल एनालिस्ट्स का कहना है कि रेल विकास निगम लिमिटेड के स्टॉक में इन स्तरों पर खरीदारी फायदेमंद नहीं है. एंजल वन के टेक्निकल और डेरिटिव रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण का कहना है कि पिछले दो सप्ताह में ही यह शेयर 65 फीसदी चढ़ चुका है. फिलहाल यह फ्रेश हाई पर है और यह ‘ओवरबोट रीजन’ में प्रवेश कर चुका है. इसलिए इसमें अब गिरावट की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें– SBI Credit Card Rules: एसबीआई ने बदल दिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, आप इस्तेमाल करते हैं तो जरूर जानिए
प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च के वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख का भी कहना है कि यह शेयर अब ओवरबोट रीजन में है. अगर इस शेयर में करेक्शन होता है और यह 100 रुपये के स्तर पर आता है, तो इसमें खरीदारी बनती है. निवेशकों को 84 रुपये का स्टॉपलॉस रखना चाहिए.
स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का कहना है कि निवेशकों को रेल विकास निगम के शेयर को खरीदने के लिए बाय ऑन डिप स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए. शेयर ने 100 रुपये के पास बेस बनाया और इस स्तर पर किसी भी करेक्शन में इसे तगड़ा सपोर्ट है.
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में सीनियर मैनेजर, टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल है कि वर्तमान स्तरों पर रेल विकास निगम लिमिटेड के स्टॉक को खरीदना सही नहीं है. अभी निवेशकों को इंतजार करना चाहिए. अगर यह शेयर 90 रुपये पर आता है, तो लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Officenewz जिम्मेदार नहीं होगा.)