All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

700 दिन की FD पर पूरे 9% ब्याज, अब क्यों करें कहीं और निवेश, जान लें कौन सा बैंक दे रहा कमाई का मौका?

Bank FD

Unity Bank FD rates : वर्तमान में FD में पैसा लगाना बहुत ही फायदे का सौदा साबित हो रहा है. इसका बड़ा कारण है बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ब्याज. आज हम जिस बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं वो एफडी पर 9% ब्याज ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ेंएक दिन में 10 फीसदी चढ़ा स्‍टॉक, 2 हफ्ते में ही दिया 65% रिटर्न, फिर भी एनालिस्‍ट्स क्‍यों दे रहे दूर रहने की सलाह?

नई दिल्ली. कुछ समय पहले बैंकों ने FD पर ब्याज दर में जमकर कटौती की जिसके चलते लोग एफडी में पैसा लगाने से बच रहे थे. लेकिन आरबीआई के रेपो रेट में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद बैंकों ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) पर ब्याज दर में जमकर इजाफा किया है. जिसके चलते लोग एक बार फिर से FD में पैसा लगा रहे हैं. कई बैंक तो ऐसे हैं जो इस समय एफडी पर 9% तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं. वैसे भी बैंक एफडी को सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प माना जाता है क्योंकि इसे स्टॉक, एसआईपी या म्यूचुअल फंड (MF) जैसे इक्विटी में निवेश की तुलना में सुरक्षित माना जाता है.

अगर आप भी किसी बैंक में एफडी कराने का प्लान बना रहे हैं. तो आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बता रहे हैं जहां एफडी करा आप बंपर रिटर्न पा सकते हैं. ये बैंक है यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank). वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में, छोटे वित्त बैंक सावधि जमा या एफडी पर उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं.

ये भी पढ़ें Stock Market: शेयर मार्केट में आई गिरावट, सेंसेक्स ने तोड़ा ये लेवल, निफ्टी भी डाउन

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट्स (Unity Small Finance Bank FD Rates)
बैंक आम ग्राहक को 4.5% से 9% के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है. वहीं बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 9.5% की ब्याज दर दे रहा है. ये नई दरें 2 मई 2023 से प्रभावी हैं.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक आम नागरिकों के लिए एफडी रेट्स
6 महीने से ज्यादा व 201 दिन – 8.75%
501 दिन – 8.75%
1001 दिन – 9.00%

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी रेट्स
6 महीने से ज्यादा व 201 दिन 9.25%
501 दिन 9.25%
1001 दिन 9.50%

ये भी पढ़ें– SBI Credit Card Rules: एसबीआई ने बदल दिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, आप इस्तेमाल करते हैं तो जरूर जानिए

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट्स (Utkarsh Small Finance Bank FD rates)
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में, 700 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर अब आम जनता के लिए अधिकतम 8.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9% की ब्याज दर दे रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दरें 27 फरवरी 2023 तक प्रभावी हैं. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4.75% से 9% तक की ब्याज दरों के साथ सावधि जमा प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें– Service Sector Growth: देश में सर्विस सेक्टर की वृद्धि अप्रैल में लगभग 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंची, PMI लगातार 21वें महीने 50 से ऊपर

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट्स (Fincare Small Finance Bank FD rates)
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अब सामान्य नागरिकों को 3% से 8.4% के बीच और वरिष्ठ नागरिकों को 3.60% से 9.01% के बीच सावधि जमा पर ब्याज दे रहा है. 1000 दिनों के कार्यकाल पर 9.01% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है. ये दरें 24 मार्च, 2023 से लागू हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top