All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

How To Earn Extra Money: घर बैठे कैसे बढ़ाएं अपनी आमदनी, यहां जानें- अतिरिक्त कमाई के बेहतरीन तरीके

How to earn extra money: जब खर्चे बढ़ने लगते हैं और नौकरी करने से किसी की जरूरतें नहीं पूरी हो पाती हैं, तो वह कमाई के अतिरिक्त स्रोत को तलाश करता है. यहां पर ऐसे स्रोत के बारे में जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें– सिर्फ 500 रुपये बचाकर आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे?

ये भी पढ़ें– भारत में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आए, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 27,212 हुई

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग

यदि आपके पास ऑनलाइन फ्रीलांसिंग कौशल हैं, तो आप इंटरनेट पर कई वेबसाइट जैसे Upwork, Freelancer, Fiverr आदि पर अपने कौशलों के आधार पर काम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Driving License Renewal: ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता खत्म होने पर रिन्यू कराना होता है जरूरी, जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

ऑनलाइन सर्वे

कुछ वेबसाइट आपको ऑनलाइन सर्वेक्षण पूरा करने के लिए पैसे देती हैं. इनमें Swagbucks, Survey Junkie, Vindale Research, Toluna आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– Rupay Credit Card पेश करेगा Kiwi, लाइफ टाइम फ्री होगा कार्ड, स्कैन एंड पे पर मिलेगा 1% कैशबैक

ब्लॉगिंग-की शुरुआत करना

यदि आप लेख लिखने में माहिर हैं या आपके पास व्यवसाय चलाने के अनुभव हैं, तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और विज्ञापन या संबद्ध वेबसाइटों से आमदनी कर सकते हैं. आप अपने विषय में ज्ञान रखते हों और अच्छी रचनात्मक लेखन कौशल होने चाहिए. इससे आप गूगल एडसेंस, अमेजन एसोसिएट्स, इंफोलिंक्स आदि के माध्यम से आमदनी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– DA Hike Demand: सरकारी कर्मचार‍ियों को झटका! सरकार का DA बढ़ाने से इंकार, कर्मचार‍ियों ने क‍िया यह काम

ऑनलाइन-शॉपिंग साइट्स पर सामान बेचना

आप अपने उत्पादों जैसे बुक्स, कपड़े, अधिक बाजार मूल्य से ऑनलाइन शॉपिंग साइटों जैसे Amazon, Flipkart, eBay आदि पर बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें– कितना गंभीर अपराध है चेक बाउंस होना, कब तक नहीं हो सकती जेल, चेक लेने वाले के पास कितने अधिकार?

यूट्यूब-चैनल शुरु करके कर सकते हैं अर्निंग

यदि आपके पास वीडियो बनाने की स्किल हैं, तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं. आप अपने वीडियो के जरिये विज्ञापनों से आमदनी कर सकते हैं और स्पांसरशिप से भी पैसे कमा सकते हैं.

आउटसोर्सिंग-से भी कर सकते हैं अर्निंग

अगर आपके पास कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर अथवा आवश्यक कौशल हैं, तो आप आउटसोर्सिंग जैसी सेवाओं को प्रदान कर सकते हैं. आप Upwork, Freelancer, Fiverr आदि पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और क्लाइंट के लिए काम कर सकते हैं.

डिस्क्लेंमर:-करनी होगी मेहनत, तब बढ़ेगी कमाई

कमाने के लिए आपको मेहनत करने की आवश्यकता होगी. आपको अपनी स्किल के अनुसार काम ढूंढना होगा और उसमें समय और मेहनत लगानी होगी. लेकिन इन तरीकों से आप एक अत्यधिक समय व्यतीत किए बिना घर बैठे अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top