All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

निवेश के लिए तैयार रख लें पैसे, 3 दिन बाद खुलेगा इस कंपनी का IPO, चेक करें प्राइस बैंड

IPO

Crayons Advertising देश की सबसे बड़ी एडवर्टाइजिंग कंपनियों में से एक है. अगले हफ्ते खुलने वाले इस कंपनी के IPO का इश्यू साइज 41.80 करोड़ रुपये है. इसके जरिए कंपनी अपने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64.30 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश करेगी.

Also ReadStocks To Watch: ITC, SBI, Zydus Lifesciences, Pfizer, PNB Housing Finance, GAIL (India), Jubilant FoodWorks

अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं और अब तक आए आईपीओ (IPO) में इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाए हैं, तो आपको अगले सप्ताह बढ़िया मौका मिलने वाला है. दरअसल, 22 मई को एडवर्टाइजिंग एजेंसी Crayons Advertising का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने जा रहा है, जो निवेशकों को तगड़ी कमाई करा सकता है. इसे 25 मई तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.

62-65 रुपये तय किया गया है प्राइस बैंड

Crayons Advertising देश की सबसे बड़ी एडवर्टाइजिंग कंपनियों में से एक है. अगले हफ्ते खुलने वाले इस कंपनी के IPO का इश्यू साइज 41.80 करोड़ रुपये है. इसके जरिए कंपनी अपने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64.30 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश करेगी. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 62 से 65 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है. क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग द्वारा पेश किए जा रहे कुल 64.30 लाख इक्विटी शेयरों में से 30.52 लाख शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 9.18 लाख शेयरों को नॉनइंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स (NII) और 21.38 लाख शेयर रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए आरक्षित होंगे.

Read More: State Bank of India: How to open a PPF account on SBI

जुटाई गई रकम का यहां होगा इस्तेमाल

क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग के शेयर एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) पर लिस्टेड होंगे. आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल Crayons Advertising को इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और अत्याधुनिक तकनीक के विस्तार पर होगा. इसके साथ ही कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों की फंडिग के लिए भी इस राशि को उपयोग में लाया जाएगा. कंपनी की ओर से आईपीओ के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का तय किया गया है. ये एक बुक बिल्ट इश्यू होगा.

Read More: PAN-Aadhaar Link Check: Know Status Online Before Last Date, Step-By-Step Guide

बाजार में 2 जून को हो सकती है लिस्टिंग

कंपनी के प्रमोटरों की बात करें तो इसमें कुनाल लालानी, विमी लक्ष्मी और विमी इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. 22 मई से 25 मई तक खुलने वाले इस इश्यू के शेयरों के अलॉटमेंट के लिए 30 मई की तारीख तय की गई है. वहीं रिफंड प्रोसेस 31 मई को होगा. निवेशकों के डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट करने की प्रक्रिया 1 जून 2023 को होगी, जबकि क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित तारीख शुक्रवार 2 जून तय की गई है.

ये सेवाएं देती है कंपनी

Crayons Advertising की स्थापना 1986 में की गई थी. यह कंपनी एडवर्टाइजिंग मीडिया सर्विसेज के लिए एक ऐड टेक कम्युनिकेशन सॉल्युशंस मुहैया कराती है. कंपनी ब्रांड स्ट्रैटजी, इनोवेटिव सॉल्युशंस, एक्टीवेशंस और इवेंट्स, डिजिटल मीडिया प्लानिंग सहित कई सर्विसेज देती है. कोरोना महामारी के पहले साल 2020 में भारत का एडवर्टाइजिंग मार्केट 67,000 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपर्ट 2026 तक इसके 1,25,300 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान जता रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top