All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Layoffs: मेटा में फिर से छंटनी, 10 हजार कर्मचारियों को निकालेगी कंपनी

Meta Layoffs: मेटा में फिर से छंटनी होंगी. कंपनी की तरफ से 10 हजार कर्मचारियों को निकाला जाएगा.

Meta Layoffs: मंदी की आहट से अलग-अलग सेक्टरों पर पड़ रही है. पिछले कुछ समय में दुनिया की कई बड़ी छोटी-बड़ी कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है. वहीं, फेसबुक, वाट्सऐप और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म पर 10 हजार और कर्मचारियों की छंटनी करेगा. इसका दावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है. इससे पहले मेटा ने नवंबर 2022 में भी 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी थी.

ये भी पढ़ें:- डाकघर में भी जमा करा सकते हैं 2000 रुपये के नोट, क्‍या बदले भी जाएंगे? यह रहा इस सवाल का जवाब

इस छंटनी के बाद मेटा में कर्मचारियों की संख्या 2021 के मध्य के बराबर हो जाएगी. कोरोना काल के दौरान कंपनी ने 2020 से जबरदस्त हायरिंग की थी. प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन के जरिए कंपनी ने इस छंटनी की जानकारी दी है. इस छंटनी में एड सेल्स टीम, मार्केटिंग और पार्टनरशिप टीम के कर्मचारी प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ें:- क्या होता है बियरर चेक? क्लियर होने में लगता है कितना समय, कब आते हैं खाते में पैसे!

मार्च में कंपनी ने कही थी ये बातें
इससे पहले मार्च में कंपनी ने बताया था कि वह अपने नियोक्ता टीम का आकार घटाएगी और अपने टेक्नोलॉजी ग्रुप में अप्रैल के अंत में और लोगों को नौकरी से निकालेगी. उसके बाद मई के अंत में व्यापारिक समूह में से लोगों को नौकरी से निकालेगी. मेटा के चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) ने कहा, “यह मुश्किल रहेगा लेकिन और कोई रास्ता नहीं है. इसका मतलब हमारी सफलता का हिस्सा रहे प्रतिभाशाली और जुनूनी सहयोगियों को अलविदा कहना होगा.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top