All for Joomla All for Webmasters
राशिफल

June Monthly Horoscope 2023: आपके लिए जून का महीना कैसा रहेगा ? पढ़ें सभी 12 राशियों का जून मासिक राशिफल

Monthly horoscope

June Horoscope 2023: जून का महीना साल का छठा महीना होता है। जूनका महीना ग्रहों के गोचर और नक्षत्रों की चाल के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार जून महीने में चार ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। जून महीने का आरंभ चित्रा नक्षत्र में शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि में होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार 4 जून तक ज्येष्ठ का महीना रहेगा फिर इसके बाद आषाढृ माह की शुरुआत हो जाएगी। आषाढ का महीना हिंदू कैलेंडर का चौथा महीना होता है। वहीं अगर जून के महीने में पड़ने वाले गोचर की बात करें तो इस माह सूर्य के गोचर के साथ बुध ग्रह गोचर होगा। इसके अलावा शनि और बुध ग्रहा की स्थितियों में बदलाव देखने को मिलेगा। 7 जून को बुध का वृषभ राशि में गोचर होगा, 15 जून को सूर्य का गोचर मिथुन राशि में होगा, फिर शनिदेव कुंभ राशि में रहते हुए 17 जून को वक्री होंगे और बुधदेव 19 जून को अस्त हो जाएंगे फिर 24 जून को बुध का मिथुन राशि में गोचर होगा।

ये भी पढ़ें–:01 June Ka Rashifal: तुला और कुंभ समेत तीन राशि वालों के लिए नया काम रहेगा शुभ, पढ़ें 01 जून का राशिफल

मेष
मेष राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला साबित होने वाला है। इस पूरे माह आपके साथ कभी खुशी-कभी गम की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि महीने का पूर्वार्ध थोड़ा ज्यादा चुनौतियों वाला साबित होगा। इस दौरान आपको धैर्य और विवेक का इस्तेमाल करते हुए अपनी हर छोटी-बड़ी समस्याओं से सुलझाना होगा। जून महीने की शुरुआत में आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों पर खूब ध्यान देना होगा अन्यथा आपको मानसिक और शरीरीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अपनी परिवार में मांगलिक कार्यों अथवा पर्यटन आदि पर जेब से अधिक धन राशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है। घर के रख-रखाव अथवा किसी सुख-सुविधा से जुड़े सामान पर भी धन खर्च हो सकता है। इस दौरान संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी परेशानी का कारण बन सकती है। महीने के पूर्वार्ध में आपको सेहत संबंध दिक्कतें हो सकती हैं लेकिन उत्तरार्ध तक आपको उससे राहत मिल जाने की पूरी संभवना है। माह के मध्य से एक बार आपको एक बार फिर जीवन की गाड़ी पटरी पर लौटती हुई नजर आएगी। इस दौरान आपको करियर-कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी। इस संबंध में की गई यात्रा अथवा प्रयास सार्थक साबित होंगे। इस दौरान परिवार के सदस्यों के हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है लेकिेन माह के आखिरी सप्ताह में आपको इस दिशा में बहुत सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। छात्रों को मनचाही सफलता कठिन परिश्रम के बाद ही प्राप्त होगी। 

उपाय: प्रतिदिन तन और मन से पवित्र होकर हनुमत साधना के दौरान चालीसा का सात बार पाठ करें। 

ये भी पढ़ें–:31 May Ka Rashifal: इन पांच राशि वालों के लिए शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन, अचानक धन लाभ के योग

वृष 
वृषभ राशि के जातकों के लिए जून महीने के शुरुआत शुभता और लाभ लिए है। इस दौरान आपके द्वारा किए गये सारे प्रयास सफल होते नजर आएंगे। करियर-कारोबार में मनचाही प्रगति मिलेगी। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इस दौरान मनचाहा जॉब मिल सकता है। व्यापार से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा और उसे विस्तार देने की योजना पर काम करेंगे। यह समय आपके प्रेम संबंध और मित्रता आदि के लिए भी अनुकूल  रहेगा। हालांकि इस दौरान आपको अपने खान-पान और दिनचर्या का खूब ख्याल रखना होगा अन्यथा आप पेट संबंधी पीड़ा या फिर मौसमी बीमारी आदि से परेशान हो सकते हैं। माह के मध्य का समय आपके काम-काज की दृष्टि से अनुकूल तो है लेकिन संबंधों को लेकर इस दौरान आपको खूब सावधान रहना पड़ेगा। इस दौरान आपको सफलता के अभिमान अथवा हास-परिहास करते समय किसी का अपमान करने से बचना होगा, अन्यथा आपके अपने आपसे दूर छिटक सकते हैं। इस दौरान आपको भूमि-भवन का सुख संभव है। माह के तीसरे सप्ताह में आपको अपनी भावनाओं को काबू में रखते हुए दिल के साथ दिमाग का इस्तेमाल करना होगा। करियर-कारोबार से जुड़ा फैसला करते समय इस बात का खूब ध्यान रखें। जून महीने के अंतिम सप्ताह में आपको कार्यक्षेत्र में कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान बेवजह के वाद विवाद से दूर रहें और वाहन सावधानी से चलाएं। जून महीने में प्रेम-संबंध में बेहद सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं का ख्याल रखें। 

उपाय- प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा और शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

ये भी पढ़ें:-Amazon के फाउंडर ने अपनी मंगेतर के साथ मनाई पार्टी, साढ़े तीन लाख रुपये की शराब का लिया आनंद

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को जून के महीने में जीवन से जुड़े किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए थोड़ा अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। महीने आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर औरे जूनियर से कम सहयोग मिल पाएगा और आप पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ भी बना रहेगा। ऐसे में आपको टारगेट का पूरा करने या फिर किसी अन्य समस्या को सुलझाने के लिए अपने आपको बहुत ज्यादा कूल रखना होगा। ध्यान रहे कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी। कारोबार की दृष्टि से यह महीना विगत माह की अपेक्षा कम लाभदायक रहेगा, हालांकि आप हानि का अनुभव नहीं। कहने का तात्पर्य यह है कि इस माह आपको लाभ तो होगा लेकिन उसके मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी। इस महीने आपको सट्टा-लाटरी आदि में धन लगाने से बचना चाहिए। जोखिम भरा निवेश आपके लिए बड़े नुकसान का कारण बन सकता है। माह के मध्य में सत्ता-सरकार से जुड़े मामले आपकी सरदर्दी का बड़ा कारण बनेंगे। इससे बचने के लिए आपको अपने कागज संबंधी सभी काम पूरे रखने चाहिए तथा धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतनी चाहिए। जीवन की इन तमाम चुनौतियों के बीच आपका प्यार या फिर कहें आपका जीवनसाथी आपका संबल बनेगा और आपको सही राह दिखाने और निर्णय लेने में मददगार बनेगा। सुखी जीवन जीने के लिए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय अपने जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों के साथ बिताने के लिए अवश्य निकालें। माह के अंतिम सप्ताह में अपनी सेहत, संबंध और सामान का खूब ख्याल रखें। 

उपाय: प्रतिदिन विघ्नविनाशक गणेश जी की दूर्वा चढ़ा कर पूजा और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। 

ये भी पढ़ें:-RBI की र‍िपोर्ट में खुश करने वाला अपडेट, 2023-24 में ग्रोथ रेट बरकरार रहने की संभावना

कर्क 
कर्क राशि के जातकों को जून के महीने में आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की बहुत जरूरत रहेगी। यह महीना आपके करियर-कारोबार की दृष्टि से बहुत ज्यादा शुभ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में आपको इन दोनों से जुड़े किसी भी निर्णय को बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए अथवा उसे आगे के लिए टाल देना चाहिए। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहते हुए आपके कामकाज में बाधा डाल सकते हैं, लेकिन किसी भी कठिन परिस्थिति के चलते पलायन करने की बजाय आपको उसका डटकर मुकाबला करने की आवश्यकता रहेगी। इन सभी समस्याओं के साथ स्वास्थ्य एवं धन संबंधी दिक्कतें भी आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, लेकिन यदि आप थोड़ी सी सावधानी और प्रबंधन करके चलते हैं तो आप इस समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते हैं। मसलन अपने खर्च पर कंट्रोल करें और जोखिम भरे निवेश से बचें। इसी प्रकार अपनी दिनचर्या सही रखते हुए अपने खानपान का पूरा ख्याल रखें। किसी पुरानी बीमारी के उभरने पर उसे इग्नोर न करें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पडृ सकते हैं। यदि आप अपने करियर को आगे बढ़ाने या फिर नौकरी में प्रमोशन के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह महीना थोड़ा कम अनुकूल रहने वाला है। इस माह आपको अपने प्रियतम से मेल-मिलाप करने में कुछेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लव पार्टनर के साथ उपजी गलतफहमियां आपके रिश्तों को प्रभावित कर सकती हैं। जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है। 

उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना में रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का अधिक से अधिक जप करें। 

ये भी पढ़ें–  Bank Robbery: 69 साल के बुजुर्ग ने रोक दी बैंक में डकैती, कुछ ऐसा किया..सरेंडर हो गया चोर!

सिंह 
सिंह राशि के जातकों को जून महीने की शुरुआत में अचानक से आई कुछ एक बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। व्यापारी वर्ग को इस दौरान धन निवेश करने के कई मौके तो मिलेंगे, लेकिन ऐसा करते समय उन्हें बहुत सावधानी बरतनी होगी। जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं, उनके आपसी तालमेल में कमी आ सकती है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को अपने काम को बहुत सावधानी के साथ करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आपकी एक लापरवाही न सिर्फ आपको बॉस के गुस्से का शिकार बना सकती है, बल्कि आपकी साख पर बट्टा लगाने का भी काम कर सकती है। इस दौरान आपको अपना काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की बजाय खुद बड़ी सावधानी के साथ करना होगा। किसी भी कागज पर खूब पढ़-समझ कर दस्तखत करें अन्यथा आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। माह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए कुछ राहत लिए रहने वाला है। इस दौरान आपको पूर्व में चली आ रही समस्याओं से काफी हद तक निजात मिल सकती है। इष्ट-मित्रों की मदद से अटके काम पूरे होंगे। यदि आपकी लव पार्टनर के साथ अनबन चल रही थी तो सभी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। सिंगल लोगोंं की लाइफ में किसी मनचाहे व्यक्ति की इंट्री हो सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता से जुड़े छात्र यदि इस दौरान सही दिशा में परिश्रम और प्रयास करते हैं तो उन्हें मनचाही सफलता मिल सकती है। 

उपाय- प्रतिदिन भगवान विष्णु की पीले पुष्प चढ़ाकर पूजा एवं नारायण कवच का पाठ करें।

ये भी पढ़ें–  पहलवानों पर की गई पुलिस की कार्रवाई को प्रियंका गांधी ने ठहराया गलत, केंद्र सरकार पर बोला हमला

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह जून का महीना मनचाही सफलता और मान-सम्मान को बढ़ाने वाला रहने वाला है। महीने की शुरुआत में ही आपको करियर-कारोबार से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। यदि आप विदेश से जुड़े काम करते हैं या फिर आप विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपके लिए यह महीना बेहद लकी रहने वाला है। इस दिशा में किए गये प्रयास महीने के मध्य तक सफल साबित होंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए जून का महीना नये अवसर लेकर आएगा। इस महीने आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने के कई अवसर प्राप्त होंगे और माह के उत्तरर्ध में मनचाही सफलता पाने के लिए के योग बनेंगे, हालांकि यह तभी संभव है जब आप पूरे मन से पढ़ाई करते हैं। ऐसे में परिश्रम में जरा भी कोताही न बरतें। व्यापारी वर्ग के लिए जून महीने में लाभ की प्राप्ति के लिए कई अवसर मिलेंगे। इस इस महीने कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। यदि आप बीते कुछ समय से मंदी का सामना कर रहे थे तो इस माह आपका पिछला सारा घाटा पूरा हो जाएगा और आपको अपने कारोबार को विस्तार करने के अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि किसी भी योजना में धन लगाने या कारोबार का विस्तार करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना बिल्कुल न भूलें। माह के तीसरे सप्ताह में नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान महिलाओं को घरेलू चिंता सता सकती है। हालांकि आप अपने विवेक से सभी समस्याओं को सुलझाते हुए अपने कार्य को सिद्ध करने में कामयाब होंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से जून का महीना आपके लिए अनुकूल है। प्रियतम के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश की पूजा में दूर्वा चढ़ाएं और श्री गणेश चालीसा का पाठ करें। 

ये भी पढ़ें–:UPI से भी आसान सिस्टम लाने वाला है RBI, मोबाइल नेटवर्क के बिना भेज सकेंगे पैसे, पर सबको नहीं मिलेगी सुविधा

तुला 

तुला राशि के जातकों के लिए जून का महीना थोड़ा चिंता और थोड़ी चुनौतियों को लिए रहने वाला है। हालांकि चुनौतियां इतनी बड़ी भी नहीं रहेंगी कि आप अपनी बुद्धि और विवेक से उनका सामना न कर सकें। जून महीने की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी कोई समस्या आपके और आपके परिवार के बीच टकराव का कारण बन सकती है। महीने के पूर्वार्ध में माता-पिता से अपेक्षित समर्थन और सहयोग न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा दु:खी और निराश रह सकता है। इस दौरान करियर में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान आपकी एक छोटी सी भूल या आलस्य के चलते हाथ में आया कोई से बड़ा अवसर निकल सकता है, जिसे खोने का आपको बेहद अफसोस रह सकता है। ऐसे में करियर हो या फिर कारोबार किसी भी मिले अवसर को न खोएं और अपनी जिम्मेदारियों का अच्छी तरह से निर्वहन करें। माह के मध्य में आपको तमाम तरह की बुरी आदतों और संगत से दूर रहना चाहिए, अन्यथा आपको उसके चलते परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस महीने आपको अपने पिता के साथ बेहतर तालमेल बिठाने की जरूरत रहेगी। घरेलू महिलाओं का मन धार्मिक कार्यों में खूब लगेगा। तीर्थाटन के योग बनेंगे। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से जून महीने के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध का समय आपके लिए ज्यादा शुभ रहने वाला है। इस दौरान किसी के साथ हाल-फिलहाल में हुई दोस्ती प्रेम में बदल सकती है। यदि पहले से ही प्रेम संबंध में हैं तो वह विवाह में तब्दील हो सकता है। जीवनसाथी से की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में लाल रंग का पुष्प चढ़ाएं और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। 

ये भी पढ़ें–  Ration Card: राशन कार्डधारक 30 जून की तारीख कर लें नोट, फ्री राशन लेने वालों की हुई बल्ले-बल्ले!

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिला-जुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में सेहत संबंधी कुछेक दिक्कतें हो सकती हैं। इस दौरान आपको मौसमी बीमारी या किसी पुरानी बीमारी के उभरने से शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा हो सकती है। ऐसे में इस दौरान आपको अपने खानपान और दिनचर्या का ख्याल रखना उचित रहेगा। जून महीने के पूर्वार्ध में आपको अपने धन को बहुत सोच-समझकर खर्च करना होगा अन्यथा आपको महीने के अंत तक उधार लेने की नौबत आ सकती है। माह के मध्य में अचानक से आए बड़े खर्च आपका बजट बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में अपनी साख बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटरर्स कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। वृश्चिक राशि के लोगों को कारोबार में या किसी अन्य क्षेत्र में शार्टकट अपनाने से बचना चाहिए अन्यथा उन्हें लेने के देने पड़ सकते है। पास के फायदे में दूर का नुकसान बचने के लिए जून महीने में सट्टा, लाटरी से दूर रहें और जोखिम भरी योजना में निवेश करने से बचें। माह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। यदि आप प्रमोशन या ट्रांस्फर का इंतजार कर रहे हैं तो वह थोड़ा बढ़ सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से जून का महीना थोड़ा उठापटक वाला रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते कभी नरम तो कभी गरम दिख सकते हैं। वहीं दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। माह के अंतिम सप्ताह में कामकाजी महिलाओं को अपने घर और कार्यक्षेत्र के बीच सामंजस्य बनाने में दिक्कतें आ सकती हैं। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ या फिर ‘ॐ हंं हनुमते नम:’ मंत्र का 11 माला जप करें।

ये भी पढ़ें–  Mustard Oil: खाने वाले तेल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, सस्ता हो गया सरसों का तेल!

धनु 

धनु राशि के जातकों को जून के महीने में अपने धन और समय का खूब प्रबंधन करके चलना होगा अन्यथा उन्हें महीने के मध्य तक ही आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है। जून महीने की शुरुआत में ही आपके सामने कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। जीवन से जुड़ी किसी बड़ी जरूरत या फिर घर-परिवार से जुड़े किसी व्यक्ति की इलाज आदि के लिए आपको अपनी जरा ज्यादा ही जेब ढीली करनी पड़ सकती है। इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। पिकनिक-पर्यटन के प्रोग्राम बनेंगे। किसी मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान पुराने मित्रों और प्रियजनों से मुलाकात होगी। माह के मध्य का समय आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बनी बात बिगड़ जाने से आपको आर्थिक और सामाजिक दोनों तरीके से नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस दौरान जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। ऐसे में मतभेद को मनभेद में न बदलने दें और चीजों को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाने का प्रयास करें। माह के तीसरे सप्ताह में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि कठिन परिश्रम और प्रयास से उन्हें मनचाही सफलता मिल पाएगी। इस दौरान किसी बड़ी घरेलू समस्या को सुलझाने में परिजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को माह के उत्तरार्ध में थोड़ा मंदी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। माह के अंतिम सप्ताह में सेहत का विशेष ख्याल रखें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। 

उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल दें और श्री लक्ष्मीनारायण की विधि-विधान से पूजा करें। 

ये भी पढ़ें–:Unclaimed Deposit: बैंक में सालों से आपका भी तो नहीं पड़ा है अनक्लेम्ड पैसा? ऐसे करें चेक और क्लेम

मकर 
मकर राशि के जातकों के लिए जून महीने के उत्त्रार्ध के मुकाबले पूर्वार्ध का समय ज्यादा शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। इस दौरान करियर और कारोबार के संबंध में की गई यात्राएं और मेल-मिलाप का बढि़या लाभ मिलेगा। इस दौरान प्रभावी लोगों के साथ आपके संबंध बनेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोग अपने कारोबार का विस्तार करने में कामयाब होंगे। हालांकि पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह समय मध्यम फलकारी रहेगा। माह की शुरुआत में किसी बात को लेकर आपकी परिजनों के साथ तनातनी हो सकती है। खास बात यह कि आपके द्वारा लिए गये फैसले से आपका जीवनसाथी भी असहमत रह सकता है। इस दौरान आपको अपने संबंध और सेहत दोनों का बहुत ज्यादा ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगा। नौकरी या व्यवसाय में माह की शुरुआत में पैदा हुई कोई भी परेशानी माह के मध्य में खत्म होती हुई नजर आएगी। इस दौरान आपके इष्ट-मित्र आप पर पूरी तरह से मेहरबान नजर आएंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। इस दौरान आपको कहीं पर अटका हुआ या फिर उधार दिया हुआ धन अचानक से प्राप्त हो सकता है। लव पार्टनर के साथ यदि आपकी खटपट चल रही थी तो इस दौरान वह दूर हो जाएगी और एक बार फिर आपकी प्रेम की गाड़ी पटरी पर आ जाएगी। माह के तीसरे सप्ताह में जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपका मन थोड़ा चिंतित रह सकता है। इस दौरान संतान से जुड़ी कोई समस्या भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है। हालांकि माह के अंत तक आप अपनी बुद्धि और विवेक से सभी समस्याओं का हल खोजने में कामयाब होंगे। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें और शनिवार के दिन छाया दान करें। 

ये भी पढ़ें Breaking News: सांबरा हवाई अड्डे पर रेडबर्ड एविएशन के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों केे जून का महीना औसत रहने वाला है। माह के पूर्वार्ध में अपको कभी अपने जीवन की गाड़ी पटरी से नीचे तो कभी उस पर तेजी से आगे बढ़ती हुई नजर आएगाी। जून महीने की शुरुआत में आपके वो काम बनते हुए नजर आ सकते हैं, जिनके पूरे होने की आपको जरा भी आशा नहीं रही होगी, वहीं दूसरी तरफ आपके बने बनाए काम में अचानक से कोई अड़ंगा आ जाने पर आपका मन व्यथित हो सकता है। इस दौरान आपको करियर-कारोबार में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा वर्ग वाले व्यक्तियों के लिए जून महीने के पूर्वार्ध का समय मध्यम फलप्रद है। इस दौरान आपका किसी अनचाही जगह पर ट्रांस्फर किया जा सकता है या फिर आपके कंधों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी का बोझ डाला जा सकता है। हालांकि माह के उत्तरार्ध में आपको किस्मत का साथ मिलेगा और आपको रोजी-रोजगार में बड़ा लाभ मिल सकता है। इस दौरान व्यापार में खासा लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से जुड़े मामले सुलझेंगे। यदि आप विदेश में जाकर पढ़ने या वहां से जुड़कर व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो इस संबंध में आ रही परेशानियां दूर होंगी। कुल मिलाकर आपको विदेशी संपर्कों से खासा लाभ प्राप्त होगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से जून महीने की शुरुआत भले ही अनुकूल न हो लेकिन उसके बाद का समय सकारात्मक रहने वाला है। उस दौरान यदि आप किसी से अपने दिल की बात कहने का प्रयास करते हैं तो संभवत: बात बन सकती है। वही पहले से चहले आ रहे संबंधों की बात की जाए तो जून महीने के दूसरे सप्ताह के बाद आपकी प्रेम की गाड़ी पटरी पर आ जाएगी। इस दौरान आपकी लव पार्टनर के साथ पनपी सभी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने का प्रयास कर रहे हैं तो परिजन आपको इसके लिए इजाजत दे सकते हैं। 

उपाय: प्रतिदिन औघड़दानी शिव की साधना बेलपत्र या शमीपत्र चढ़ाकर करें और ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जप करें।  

ये भी पढ़ें PM Kisan की क‍िस्‍त पर आया पक्‍का अपडेट! सरकार जून में इस द‍िन देगी क‍िसानों को पैसा

मीन 
मीन राशि के जातकों के लिए जून का महीना मिलाजुला रहने वाला है। यदि आप इन दिनों रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं तो आपको एक अदद अच्छी नौकरी के लिए अभी कुछ और समय तक इंतजार करना होगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को जून महीने के पूर्वार्ध में अपने कामकाज में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी, वरना एक छोटी सी गलती आपके मान-सम्मान पर दाग लगा सकती है और आपको अपने बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। इस दौरान अपने कार्यक्षेत्र में लोगों को मिलाजुला कर चलें और छोटी-मोटी बात को तूल न दें। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए माह का दूसरा सप्ताह थोड़ी सी चुनौतियों लिए रहने वाला है। इस दौरान आपको बाजार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। बाजार में अपनी साख बनाए रखने के लिए इस दौरान आपको अपने कंपटीटर्स से कड़ा मुकाबला करना होगा। इस दौरान धन आवक के मुकाबले आपके खर्च की अधिकता रहेगी, जिसके चलते आपका बजट का बैलेंस बिगड़ सकता है। माह के मध्य में आपको अपनी संपत्ति और सेहत दोनों का ध्यान रखना जरूरी होगा, अन्यथा आपको नाहक ही कष्ट झेलना पड़ सकता है। भूमि-भवन से जुड़े विवाद को बजाय कोर्ट-कचहरी में ले जाने के बातचीत के जरिए सुलझाने का प्रयास करें अन्यथा आपको अपना हक पाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से जून महीने का तीसरा सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। बाकी समय आपकी प्रेम की गाड़ी सरपट दौड़ती नजर आएगी और आपका लव पार्टनर आपका संबल बनेगा। वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पीले पुष्प से पूजा और नारायण कवच का पाठ करें।

जीवनशैली से जुड़ी और खबरों के लिए हमें OfficeNewz पर फॉलो करें Hindi.OfficeNewz और नवीनतम अपडेट से न चूकें!


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top