All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: पहलवानों के समर्थन में AAP पार्षद ने की भूख हड़ताल, 360 गांव के प्रधान समेत बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Delhi News: पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से उठा दिया है. वहीं उनके समर्थन में आप पार्षद ने एक दिन के लिए भूख हड़ताल की है.

Delhi News: पहलवानों के समर्थन में लाडो सराय पार्षद एक दिन के लिए भूख हड़ताल पर हैं. वहीं उन्हें समर्थन देने के लिए 360 गांव के प्रधान कई पार्षद एवं बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. वहीं प्रधानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि 9 जून तक पहलवानों की सभी मांगे पूरी करें, अन्यथा 10 तारीख को जन आंदोलन होगा.

ये भी पढ़ें– दवा से डिओ तक सब बनाता ये कारोबारी, नहीं की कोई पढ़ाई, 10 मशहूर ब्रांड के मालिक, मार्केटिंग गुरु मान रहे लोहा

पिछले एक महीने से धरने पर बैठे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से हटा दिया और बैरिकेटिंग कर पूरा घेराबंदी कर दी है. अब पहलवानो को वहां धरने पर बैठने की इजाजत नहीं दी जा रही है, लेकिन पहलवानों का आंदोलन अभी समाप्त होता हुआ नहीं दिख रहा है. भले ही पहलवान कहीं भी धरने पर नहीं बैठे हैं, लेकिन अंदर ही अंदर इस आंदोलन को आगे कैसे स्वरूप दिया जाए, इस पर पहलवानों सहित खाप पंचायत और किसान नेता चर्चा कर रहे हैं. 

आज पहलवानों को सम्मान और समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के लाडो सराय के पार्षद राजीव चौधरी एक दिन के भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जिनका समर्थन करने के लिए दिल्ली के 360 गांवो के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी और 36 गांव के प्रधान के अलावा छतरपुर और सैदुलाजाब के पार्षद एवं आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग आये थे. सभी ने इस भूख हड़ताल का समर्थन किया और पहलवानो की मांग का समर्थन किया.

ये भी पढ़ें– RBI ने इस सरकारी बैंक पर लगाया 2.2 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें आपके जमा का क्या होगा

भूख हड़ताल पर बैठे राजीव चौधरी को समर्थन देने आए लोगों सिग्नेचर कर अपना समर्थन दिया और सरकार को दो टुक अल्टीमेटम भी दे दिया. 360 गांव के प्रधान ने कहा कि सरकार 9 तारीख तक अगर बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं करती है और खिलाड़ियों के ऊपर लगे मुकदमे को नहीं हटाती है तो 10 तारीख को सभी खाप पंचायत गांव देहात के लोग एवं अन्य लोग खिलाड़ियों को लेकर फिर से जंतर मंतर पर धरने पर बिठाने जाएंगी. अगर दिल्ली पुलिस रोकने की कोशिश की तो पुरे देश मे जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा.

पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों जंतर-मंतर से हटा दिया, लेकिन जिस तरह खाप पंचायत किसान नेता और पॉलिटिकल पार्टियां खिलाड़ियों को अपना समर्थन दे रही हैं. उस हिसाब से लगता नहीं कि ये आंदोलन अभी समाप्त हो पाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top