All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UCO Bank ने MCLR में किया इजाफा, जल्‍द बढ़ेगी EMIs; चेक कर लें नई दरें

UCO Bank hikes MCLR: सरकारी क्षेत्र के यूको बैंक (UCO Bank) ने अपने बेंचमार्क लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया है. अलग-अलग टेन्‍योर पर ब्‍याज दरें बढ़ाई गई हैं. नई ब्‍याज दरें 10 जून 2023 से लागू हो गईं. सरकारी बैंक की ओर से मार्जिन कॉस्‍ट लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी के बाद इस बेंचमार्क रेट से लिंक्‍स टर्म लोन की EMIs बढ़ जाएगी. 

ये भी पढ़ेंPatanjali Foods के निवेशकों को होगी छप्परफाड़ कमाई, कंपनी ने बताया अपना बिजनेस प्लान

बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एक साल के टेन्‍योर के लिए ब्‍याज दरें 8.60 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई हैं.  ओवरनाइट के लिए MCLR 7.85 फीसदी से बढ़कर 7.90 फीसदी हो गया है. इसी तरह, एक महीने के लिए MCLR 8.05 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी हो गया है. 6 महीने के लिए MCLR 8.65 फीसदी  और 3 महीने के लिए 8.25 फीसदी पर बरकरार है.

ये भी पढ़ेंपरंपरागत खेती छोड़ शुरू की अमरूद की खेती, एक साल में ₹25 लाख का मुनाफा

UCO bank hikes MCRL by 5 basis points on different tenure emis for term loan to go up soon check new rates

ये भी पढ़ेंUPI 123PAY: PNB ने लॉन्च किया IVR आधारित UPI सिस्टम, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट

क्‍या है MCLR

बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) वह न्यूनतम दर है जिसपर बैंक लोन देते हैं. आरबीआई ने अलग-अलग तरह के लोन के इंटरेस्ट रेट को निर्धारित करने के लिए 2016 में एमसीएलआर रेट को शुरू किया था. MCLR रेट के घटने या बढ़ने से ग्राहकों के लोन की ईएमआई तय होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top