यदि आप भी कम वैधता वाले प्लान को लेकर टेलीकॉम कंपनियों से नाराज हैं तो Airtel ने आपकी इस नाराजगी को दूर कर दिया है। एयरटेल ने एक 35 दिनों की वैधता वाला प्लान लॉन्च किया है। Airtel के इस प्लान के बारे में सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने जानकारी दी है। Airtel के इस प्लान के साथ डाटा और कॉलिंग भी मिल रही है। 35 दिनों की वैधता के साथ आने वाला यह Airtel का पहला प्री-पेड प्लान है। आइए इसके सभी फायदे जानते हैं…
ये भी पढ़ें– Instagram Update: इंस्ट्राग्राम रील्स को अब कर सकेंगे डाउनलोड, इन लोगों को मिलेगा फायदा
Airtel के 35 दिनों वाले प्लान के फायदे
Airtel ने अपने इस प्लान को खासतौर पर उनके लिए लॉन्च किया है जो कम कीमत में लंबी वैधता चाहते हैं। इस प्लान की कीमत 289 रुपये है। Airtel के इस 289 रुपये वाले प्लान के साथ 35 दिनों की वैधता और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है लेकिन इसमें डाटा कुल 4 जीबी ही मिलता है। इस प्लान में 300 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान के साथ Apollo 24|7 Circle, फ्री हेल्लो ट्यून और Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें– iPhone का ये फीचर हो गया और भी जानदार, iOS 17 के साथ यूजर्स को मिली नई सौगात
Airtel का 199 रुपये वाला प्लान
यदि आप किसी अन्य लंबी वैधता वाले प्लान की तलाश में हैं तो Airtel के पास 199 रुपये का भी एक प्लान है। इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा Airtel के इस प्लान में कुल 3 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 SMS मिलते हैं।
ये भी पढ़ें– Microsoft Outlook आउटेज के लिए साइबर अटैकर्स थे जिम्मेदार, कंपनी ने दी जानकारी
दोनों प्लान के अंतर
इन दोनों प्लान में वैलिडिटी को लेकर पांच दिनों का अंतर तो ही है लेकिन इसके अलावा एक और बड़ा अंतर है। Airtel के 289 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलेगा, जबकि 199 रुपये वाले प्लान के साथ यह नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि Airtel 239 रुपये या इससे अधिक के प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डाटा देता है।