All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

July 2023 Bank Holidays: जुलाई में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देख पहले ही निपटा लें काम

Bank Holidays in July 2023: जून महीना खत्म होने की ओर है. इसके बाद जुलाई की शुरुआत हो जाएगी. अगले महीने यानी जुलाई 2023 में बैकों की बंपर छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जिससे कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें. बैंक का काम करवाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in July 2022) एक बार जरूर देख लें. 

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: गाजियाबाद-लखनऊ में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, पटना में भी बढ़े दाम, देखें अपने शहर का रेट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक, सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल 15 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं..

ये भी पढ़ेंPAN-Aadhar Linking Deadline: पैन को आधार से लिंक करने के लिए कैसे भरें पेनाल्टी, जानें- क्या है स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

जुलाई 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

2 जुलाई 2023: रविवार

5 जुलाई 2023: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (जम्मू, श्रीनगर)

6 जुलाई 2023: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)

8 जुलाई 2023 : दूसरा शनिवार

9 जुलाई 2023: रविवार

11 जुलाई 2023: केर पूजा (त्रिपुरा)

13 जुलाई 2023: भानु जयंती (सिक्किम)

16 जुलाई 2023: रविवार

17 जुलाई 2023: यू तिरोट सिंग डे (मेघालय)

21 जुलाई 2023: द्रुक्पा त्शे-ज़ी 

22 जुलाई 2023 : चौथा शनिवार

23 जुलाई 2023: रविवार

28 जुलाई 2023: आशूरा 

29 जुलाई 2023: मुहर्रम (लगभग सभी राज्यों में)

30 जुलाई 2023: रविवार

ये भी पढ़ेंElectricity Bill: उफ ये बिजली का बिल..! इस तरकीब के बाद घट जाएगा इलेक्ट्रिसिटी का खर्च; अपनाएं ये आसान उपाय

ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम 

बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपका कोई काम जो डिजटली हो सकता है, उसमें छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top