All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

PM Modi In MP: आदिवासी परंपरा से होगा PM मोदी का स्वागत, जीमन पर बैठ खाएंगे देसी कोदो भात और कुटकी खीर

MP News: PM नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान उनका आदिवासी परंपरा के साथ स्वागत किया जाएगा. साथ ही वह देसी स्टाइल में जमीन बैठकर कोदो भात और कुटकी खीर खाएंगे.

शहडोल/पुष्पेंद्र चतुर्वेदी:आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 27 जून को होने वाला PM नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसके अलावा ऐसा पहली बार होने वाला है, जब देश का कोई प्रधानमंत्री देसी अंदाज में जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करेगा. PM मोदी अपने दौरे के दौरान आदिवासियों का पारंपरिक भोजन कोदो भात और कुटकी की खीर खाएंगे. उनके आगमन को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं. 

ये भी पढ़ेंअमेरिकी यात्रा पर PM Modi से मिलेंगे Elon Musk, भारत में फैक्ट्री लगाने जा रही Tesla

दुल्हन की तरह सजाया जा रहा गांव
PM नरेंद्र मोदी वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल आ रहे हैं. उस दिन लालपुर मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही 17 राज्यों के लिए सिकलसेल एनीमिया मिशन का शुभारंभ भी करेंगे. साथ ही कई योजना के हितग्राहियों को लाभ का वितरण करेंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. साथ ही पूरी व्यवस्था भारतीय परंपरा के अनुसार तैयार की जा रही है. इससे पहले साल 2018 में भी PM मोदी लालपुर मैदान पर जनसभा को संबोधित करने आए थे.

पहली बार जमीन पर बैठकर  ग्रहण करेंगे भोजन
ऐसा पहली बार होने वाला है, जब कोई प्रधानमंत्री देशी अंदाज में जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करेगा. वो यहां मुख्यरूप से कोदो भात और कुटकी की खीर खाएंगे. प्रदेश सरकार इस पूरी व्यवस्था को भारतीय परंपरा के अनुसार तैयार करवा रही है. शहडोल के पकरिया पंचायत के जल्दी टोला में PM नरेंद्र मोदी के लिए जो भोज तैयार किया जा रहा है उसका भी अंदाज ठेठ देहाती होगा. प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किए गए भोज मेन्यू को पकाने से लेकर परोसने तक के लिए प्राचीन भारत वाले गांव की सभ्यता को ध्यान में रखा गया है. PM के भोज में मोटा अनाज को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंआज से पब्लिक के लिए खुल गया HMA Agro का आईपीओ, जानिए इसकी 5 मुख्य बातें

देखें PM मोदी का फूड मेन्यू
राज्य सरकार की ओर से PM मोदी के तैयार फूड मेन्यू में पेय पदार्थ के लिए रोजलेट्टा (अमरु) का शरबत, बेल शरबत और आम के पन्ना को शामिल किया गया है. इसके अलावा कोदो भात, कुटकी खीर, ज्वार मक्के की रोटी, इंद्रहर की कढ़ी, कमल ककड़ी की सब्जी, हल्दी का अचार और महुआ के व्यंजन में खीर या लड्डू को शामिल किया गया है. लकड़ी के चूल्हे में बनने वाले इस पकवान की जांच PM के सुरक्षा मानकों के अनुरूप की जाएगी. PMO से सहमति मिलने के बाद ही इसे भोजन के लिए परोसा जाएगा. 

PM मोदी का अहम दौरा
बता दें कि PM मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी नवंबर में PM मोदी ने  लालपुर मैदान पर जनसभा को संबोधित किया था. PM मोदी के इस दौरे का विंध्य में अच्छा खासा प्रभाव पड़ा था. विंध्य का शहडोल संभाग आदिवासी बाहुल्य इलाका है. संभाग की 8 विधानसभा सीटों में सिर्फ 1 सीट (कोतमा) सामान्य है बाकी सभी 7 सीटें रिजर्व हैं. इसको ध्यान में रखते हुए 27 जून को PM मोदी का जो दौरा कार्यक्रम बनाया गया है, उसमें जनजातीय समुदाय को खास तवज्जो दी गई है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top