All for Joomla All for Webmasters
वायरल

फर्जी आईडी से लाखों का लोन और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, शख्स की चालाकी देख दिमाग घूम जाएगा

आरोपी की पहचान रमेश चंद्र मिश्रा, निवासी दिल्ली, के रूप में हुई है. उसका एक साथी सीए की पढ़ाई कर रहा है, जो फरार है. उसकी पहचान रजनीश प्रकाश शुक्ला के रूप में हुई है.

फर्जी दस्तावेजों पर बैंक से लोन एवं क्रेडिट कार्ड लेने वाले एक आरोपी को कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो मोबाइल, तीन क्रेडिट कार्ड, तीन आई कार्ड, दो पैन और दो डेबिट कार्ड के साथ 12,000 रुपये नगद मिले हैं.

ये भी पढ़ें– Ration Card: राशनकार्ड धारकों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, बढ़ा दी इस चीज की समय सीमा

राज्य समाचारराशिफललाइफस्टाइलवायरल

आरोपी की पहचान रमेश चंद्र मिश्रा, निवासी दिल्ली, के रूप में हुई है. उसका एक साथी सीए की पढ़ाई कर रहा है, जो फरार है. उसकी पहचान रजनीश प्रकाश शुक्ला के रूप में हुई है. आरोपी रमेश को सेक्टर-18 स्थित एचएसबीसी बैंक से गिरफ्तार किया गया. शनिवार को आरोपी सेक्टर-18 की एचएसबीसी बैंक में लोन अप्लाई करने आया था. इन्वेस्टिगेशन टीम की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया.

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि रमेश किसी दूसरे व्यक्ति की आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड) पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी आईडी तैयार करता था. इसके साथ ही किसी कंपनी की फर्जी पे-स्लिप तैयार कराकर एचएसबीसी बैंक या किसी अन्य बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर लेता था. आरोपी ने दोनों क्रेडिट कार्ड एचएसबीसी बैंक, ग्रेटर कैलाश एवं लाजपत नगर, दिल्ली से लिए थे. उसके पास से बरामद किए गए दोनों क्रेडिट कार्ड की लिमिट ढाई-ढाई लाख रुपये की है. जिसका आरोपी पूरा पैसा खर्च कर चुका है.

ये भी पढ़ें– Gautam Adani: अडानी का ये शेयर बना देगा कंगाल, गिरावट देखकर सहम गए निवेशक

सारी दस्तावेज फर्जी होते थे. इसलिए उसे पकड़ पाना आसान नहीं होता था. आरोपी रमेश अब तक करीब 100 क्रेडिट कार्ड इसी तरह बना चुका है. जिसका पैसा भी खर्च कर चुका है. पुलिस ने बताया कि इन्हीं फर्जी क्रेडिट कार्ड के दस्तावेजों के जरिए रमेश बैंक से लोन लेता था. हाल ही में उसने एचएसबीसी बैंक से 20-20 लाख रुपए का लोन अप्लाई किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top