All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Petrol-Diesel Sale June: जून में घटी पेट्रोल-डीजल की बिक्री, एविएशन फ्यूल की मांग में जबरदस्त इजाफा

Petrol-Diesel Sale June इस साल जून महीने में पेट्रोल-डीजल की बिक्री घट गई है। इस बार पेट्रोल -डीजल की खपत कई सेक्टर में कम हुई है। जून में मानसून के आगमन से कृषि क्षेत्र में मांग में कमी और वाहनों की आवाजाही कम होने से डीजल की बिक्री में गिरावट आई है। आइए विस्तार से जानते हैं कि किन वजह से इस बार पेट्रोल-डीजल की बिक्री कम क्यों हुई है।

ये भी पढ़ें– Ration Card: राशनकार्ड धारकों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, बढ़ा दी इस चीज की समय सीमा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में पिछले महीने की तुलना में पेट्रोल-डीजल की बिक्री कम हुई है। उद्योग के प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि जून में मानसून के आगमन से कृषि क्षेत्र में मांग में कमी और वाहनों की आवाजाही कम हुई है। इस वजह से पेट्रोल-डीजल की खपत कम हो गई है। देश में सबसे ज्यादा डीजल की मांग है। इसकी खपत सबसे ज्यादा होती है। सबसे अधिक खपत वाले ईंधन में डीजल का दो-पांचवां हिस्सा है। एक साल पहले की तुलना में जून में 3.7 फीसदी गिरकर 7.1 मिलियन टन हो गई।

पिछले महीने कितनी हुई थी खपत

अप्रैल में 6.7 प्रतिशत और मई में 9.3 प्रतिशत बढ़ गया था। इन महीनों में खेती की मांग बढ़ी थी। इसी के साथ कारों में गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनिंग का सहारा लिया था। आपको बता दें कि मई में 7.09 मिलियन टन डीजल की खपत की तुलना में महीने-दर-महीने बिक्री लगभग स्थिर रही।

ये भी पढ़ें– Gautam Adani: अडानी का ये शेयर बना देगा कंगाल, गिरावट देखकर सहम गए निवेशक

जून 2023 में पेट्रोल की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 3.4 फीसदी बढ़कर 2.9 मिलियन टन हो गई। आंकड़ों से पता चलता है कि पेट्रोल-डीजल की बिक्री महीने-दर-महीने अपरिवर्तित रही।

इस महीने बढ़ गई खपत

औद्योगिक और कृषि गतिविधियों में तेजी के कारण मार्च के बाद पेट्रोल और डीजल की बिक्री बढ़ गई है। मानसून के आने के बाद तापमान में गिरावट आई है। इसकी वजह से खेतों की सिंचाई के लिए डीजल जेनसेट चलाने की मांग में भी कमी आई है। इसी के साथ ट्रैक्टरों और ट्रकों की खपत में भी कमी हो गई है।

ये भी पढ़ें– Bihar News: तेज रफ्तार बस ने कांवरियों को कुचला, रांची की महिला ने बाढ़ में तोड़ा दम

वहीं, डीजल की खपत जून 2021 की तुलना में 30 फीसदी और जून 2019 की तुलना में 6.5 प्रतिशत ज्यादा थी।

एटीएफ की खपत में वृद्धि

गर्मी के मौसम में एयरलाइन सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। इससे जून में जेट ईंधन (एटीएफ) की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में जून में 6 फीसदी बढ़कर 587,300 टन हो गई। वहीं, जून 2021 में एटीएफ की खपत 140 प्रतिशत थी जो जून 2019 की तुलना में 4.6 प्रतिशत कम थी। आपको बता दें कि मई 2023 में 6,02,000 टन के मुकाबले महीने-दर-महीने की बिक्री 2.4 प्रतिशत गिर गई है।

ये भी पढ़ें– Delhi Crime News: त्यागराज स्टेडियम के सामने पार्क में फंदे से लटकी मिली लाश, शव के पास से मिला सुसाइट नोट

एलपीजी की बिक्री में गिरावट

रसोई गैस एलपीजी की बिक्री सालाना आधार पर जून महीने में गिर गई है। इस महीने एलपीजी की बिक्री 0.8 प्रतिशत घटकर 2.27 मिलियन टन रही। ये आंकड़े जून की तुलना में लगभग स्थिर है। वहीं, प्री-कोविड जून 2019 की तुलना में 28.5 प्रतिशत से ज्यादा है। इन्हीं आंकड़ों से पता चलता है कि मई के दौरान एलपीजी की खपत 3.4 प्रतिशत की गिरावट यानी 2.36 मिलियन टन आई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top