All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बारिश बनी आफत: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में आज स्कूल बंद, गुरुग्राम में WFH एडवाइजरी

North India Monsoon: दिल्ली नगर निगम ने भी घोषणा की है कि नगर निकाय द्वारा संचालित सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. महापौर शैली ओबेरॉय ने ट्वीट किया, ‘शुक्रवार से जारी मूसलाधार बारिश और आईएमडी के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर एमसीडी के सभी स्कूल 10 जुलाई को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. अभिभावकों और विद्यार्थियों को पूर्व सूचना दी जानी चाहिए, ताकि विद्यार्थी बाहर नहीं निकलें.’

नई दिल्ली. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों गुरुग्राम और नोएडा के सभी स्कूल क्षेत्र में भारी बारिश के मद्देनजर सोमवार को बंद रहेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही लगातार बारिश को देखते हुए गुरुग्राम में निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट कार्यालयों से कहा गया है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने के लिए कहें.

ये भी पढ़ेंAgnipath Scheme: बड़े बदलाव की तैयारी शुरू, अब इतने प्रतिशत अग्निवीर सेना में बने रहेंगे- भर्ती उम्र भी बढ़ेगी

गाजियाबाद में बारिश के कारण दो दिन और उसके बाद कांवड़ यात्रा के कारण 17 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे. प्रशासन ने पहले कांवड़ यात्रा के कारण रविवार तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की थी. नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिले के सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार और मंगलवार को बंद कर दिए गए हैं. उसके बाद कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इन्हें आगामी 15 जुलाई तक बंद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को रविवार की छुट्टी के बाद 17 जुलाई से स्कूल-कॉलेज दोबारा खोले जाएंगे.

दिल्ली में सभी स्कूल आज बंद
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में शनिवार से मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जलजमाव, अचानक बाढ़, घर गिरने और वर्षा जनित कई घटनाएं हुई हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों के प्रमुखों को एक नोटिस भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को छात्रों के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, शिक्षकों को स्कूल आने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ेंमूसलाधार बारिश ने बिगाड़ा दिल्ली समेत इन राज्यों का हाल, आज भी नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

‘ऑरेंज अलर्ट’ को देखते हुए विभाग ने जारी किया नोटिस
शिक्षा निदेशालय (डीओई) के एक परिपत्र में कहा गया है, ‘शुक्रवार से हो रही भारी बारिश और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ‘ऑरेंज अलर्ट’ को देखते हुए, यह निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूल 10 जुलाई को छात्रों के लिए बंद रहेंगे. छात्रों को छुट्टी के बारे में पहले ही सूचित किया जाना चाहिए, ताकि वे बाहर न निकलें.’

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी बंद रहेंगे स्कूल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ट्वीट किया, ‘जिले में भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी.’

ये भी पढ़ेंPepsiCo को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, FC5 आलू के पेटेंट से जुड़ा है मामला

गुरुग्राम में स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम की सलाह
भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो गई, जिस कारण प्रशासन ने निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों से सोमवार को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) कराने की सलाह दी और विद्यालयों को छुट्टी की घोषणा करने की सलाह दी. जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने एक आदेश में कहा, ‘व्यापक जनहित में और छात्रों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्ले स्कूल सहित) को 10 जुलाई, सोमवार को बंद रखने का निर्देश दिया जाता है.’

गुरुग्राम में स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम की सलाह
भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो गई, जिस कारण प्रशासन ने निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों से सोमवार को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) कराने की सलाह दी और विद्यालयों को छुट्टी की घोषणा करने की सलाह दी. जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने एक आदेश में कहा, ‘व्यापक जनहित में और छात्रों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्ले स्कूल सहित) को 10 जुलाई, सोमवार को बंद रखने का निर्देश दिया जाता है.’

इस बीच, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने भी घोषणा की है कि नगर निकाय द्वारा संचालित सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. महापौर शैली ओबेरॉय ने ट्वीट किया, ‘शुक्रवार से जारी मूसलाधार बारिश और आईएमडी के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर एमसीडी के सभी स्कूल 10 जुलाई को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. अभिभावकों और विद्यार्थियों को पूर्व सूचना दी जानी चाहिए, ताकि विद्यार्थी बाहर नहीं निकलें.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top