All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Hathi Ka Video: आराम फरमा रही शेरनी के पास आ धमका गुस्सैल हाथी, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते | देखें वीडियो

Hathi Ka Video: इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक हाथी गुस्से में आता है और शेरनी पर हमला कर देता है. जो हुआ यकीन नहीं होगा.

Hathi Ka Video: शेर को जहां उसके अक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है तो हाथी आमतौर पर शांत ही रहता है. शिकार को सामने देख शेर उस पर टूट पड़ता है और मिनटों में काम तमाम कर देते हैं. वहीं दूसरी ओर हाथी शांत रहता है लेकिन एक बार उसे गुस्सा आ जाए फिर वो किसी की नहीं सुनता. गुस्से में उसके आगे खतरनाक से खतरनाक जानवर भी पानी भरते नजर आते हैं. अब सोचिए शेर और हाथी का आमना-सामना हो जाए तो नजारा कैसा होगा. अभी इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हाथी और शेरनी का आमना-सामना हो रहा है.

ये भी पढ़ें:- आज का पंचांग 19 जुलाई 2023: गणपति बप्पा दूर करेंगे संकट, देखें मुहूर्त, रुद्राभिषेक समय, राहुकाल और दिशाशूल

शेरनी को हाथी ने डराया

सोशल मीडिया पर वायल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शेरनी अपने बच्चो संग खेत में बैठी हुई है और आराम फरमा रही है. तभी वहां भटकता हुए एक हाथी आ जाता है. शेरनी को इसकी भनक लग जाती है और चुपके-चुपके पीछे की ओर सरकती जाती है ताकि मौका मिलते ही मौके से फरार हो जाए. शेरनी और उसके बच्चे भागने की कोशिश में लगते ही हैं कि हाथी उन्हें दोड़ा लेता है. हाथी का खूंखार रूप देखकर शेरनी तुरंत वहां से भाग लेती है. उसके बच्चों को भी जहां मौका मिलता है वहां छिप जाते हैं.

मौका मिलते ही शेरनी फरार

शेर-शेरनी कितने भी खतरनाक क्यों ना हो मगर गुस्सैल हाथी का सामना करने में उनकी हालत खराब हो जाती है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को Maasai Sightings नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. जिस तरह से शेरनी हाथी को देखकर भागती है वैसा दृश्य जंगल में बहुत ही कम देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें:- सहारा में फंसा पैसा जल्‍द केंद्र दिलाएगा वापस, ओडिशा सरकार कुछ सीख लें, अनिल बिस्‍वाल ने साधा बीजद पर निशाना

यूट्यूब पर यहां देखिए वीडियो:

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top