Tomato Price: टमाटर के आसमना छूते भाव को देखते हुए केंद्र सरकार अब रियायती दरों पर टमाटर बेचने का फैसला लिया है, जो आज से लागू है. अब 1 किलो टमाटर इतने रुपये में मिल सकेगा. जानें टमाटर के ताजा भाव.
ये भी पढ़ें– Haryana Flood: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, बाढ़ में मरने वाले लोगों के परिजनों को दी जाएगी 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद
Tomato Price: देशभर में टमाटरों की कीमते आसमान छू रही हैं. बहुत सारे शहरों में तो टमाटर के रेट 200 रुपये प्रति किलो को भी पार कर गए हैं. वहीं, टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार अब रियायती दरों पर टमाटर बेचेंगी. सरकार ने गुरुवार को टमाटर की रेट 80 रुपये प्रति किलो से कम करके 70 रुपये प्रति किलो कर दिए हैं.
केंद्र सरकार द्वारा पिछले सप्ताह के शुक्रवार से रियायती दरों पर टमाटर बेचा जा रहा है. सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं नेफेड (भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड) और एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड) टमाचर बेच रही हैं. जानकारी के मुताबिक, अब 20 जुलाई 2023 खुदरा कीमत 70 रुपये प्रति किलो की पर टमाटर बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें– Apple भी लॉन्च करेगा अपना एआई चैटबॉट, ChatGPT से होगा मुकाबला
अलग-अलग राज्यों में टमाटर के ताजा भाव
दिल्ली की आजादपुर मंडी के अनुसार बाजार में टमाटर के दाम 1200 ₹ प्रति क्विंटल से ₹ 11200 प्रति क्विंटल है.
राजस्थान में टमाटर का औसत मूल्य ₹7309.09/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹3000/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹9800/क्विंटल .
हरियाणा में टमाटर का औसत मूल्य ₹6270.59/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹3000/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹12000/क्विंटल है.
मुंबई में टमाटर का औसत मूल्य ₹8500/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹8000/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹9000/क्विंटल है.
ये भी पढ़ें– EDLI Scheme Benefits: क्या है कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा स्कीम, कैसे की जाती है इसकी कैलकुलेशन?
बिहार में टमाटर का औसत मूल्य ₹9000/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹8500/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹10000/क्विंटल है.
पंजाब में टमाटर का औसत मूल्य ₹5583.44/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹1800 प्रति क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹12000/क्विंटल है.
मध्य प्रदेश में टमाटर का औसत मूल्य ₹3740/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹1000/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹9200/क्विंटल है.
लखनऊ में टमाटर का औसत मूल्य ₹7700/क्विंटल है और सबसे कम बाजार की कीमत ₹7500/क्विंटल है. सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹7900/क्विंटल है.
ये भी पढ़ें– होली से पहले इन ऑनलाइन वेबसाइट्स पर मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, हाथों हाथ बिक रहे प्रोडक्ट्स
हिमाचल प्रदेश में टमाटर का औसत मूल्य ₹6750/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹4500/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹9000/क्विंटल है.
जम्मू और कश्मीर में टमाटर का औसत मूल्य ₹5825/क्विंटल है. सबसे कम बाजार के रेट ₹1200/क्विंटल है और सबसे उच्च बाजार के रेट ₹9000/क्विंटल है.