All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Haryana Flood: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, बाढ़ में मरने वाले लोगों के परिजनों को दी जाएगी 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद

Haryana Flood: बारिश व बाढ़ के कारण 35 लोगों की मृत्यु पर बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बारिश व बाढ़ के कारण 35 लोगों की मृत्यु हुई है. मृत्यु होने पर लोगों के परिवारों को डिजास्टर फंड में से 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा, दुधारू पशुओं के लिए भी फंड के प्रावधान अनुसार सहायता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें– Apple भी लॉन्च करेगा अपना एआई चैटबॉट, ChatGPT से होगा मुकाबला

Haryana Flood: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार बाढ़ राहत के लिए हिमाचल सीएम राहत कोष में से 5 करोड़ रुपये की सहायता का योगदान देगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण प्रभावित इलाकों और लोगों को आर्थिक तथा मेडिकल सहायता सहित हर संभव मदद प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि 12 जिलों नामतः अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकुला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है. 1353 गांवों और 4 एमसी क्षेत्र बारिश व बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

मुख्यमंत्री आज किया लोगों को संबोधित

मनोहर लाल ने कहा कि 8 से 12 जुलाई के दौरान राज्य में 110 MM वर्षा हुई, जोकि सामान्य 28.4 MM का 387 प्रतिशत है.  यमुनानगर में सामान्य बारिश 32.8 MM, कुरूक्षेत्र में 32.9 MM, पंचकूला में 53 MM और अंबाला में 58.5 MM होती थी,  जबकि इस बार इन चारों जिलों में क्रमशः सामान्य बारिश का 842, 814, 699 व  514 प्रतिशत वर्षा हुई है. हरियाणा के अधिकांश भागों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी अत्यधिक भारी वर्षा हुई है. इससे राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और सामान्य स्थिति बिगड़ गई. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

ये भी पढ़ें– EDLI Scheme Benefits: क्या है कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा स्कीम, कैसे की जाती है इसकी कैलकुलेशन?

खनन का बाढ़ से कोई संबंध नहीं

विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा यह बयान देना कि नदियों में बढ़ते खनन के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है, इस तरह के बयान अतार्किक हैं, क्योंकि बाढ़ और खनन का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि खनन योजना के अनुसार नदी तलों में वैध खनन से नदियों की जल ग्रहण क्षमता में वृद्धि हो सकती है और निचले इलाकों में बाढ़ को रोकने में मदद मिल सकती है, क्योंकि खनन प्रक्रिया में अतिरिक्त जमा गाद को हटा दिया जाता है. मनोहर लाल ने यह भी सुझाव दिया कि नहरों से खनन और अतिरिक्त सिल्ट को हटाया जाना चाहिए ताकि नहरों की तलहटी में उनकी जल क्षमता भी बढ़ सके.

ये भी पढ़ें– होली से पहले इन ऑनलाइन वेबसाइट्स पर मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, हाथों हाथ बिक रहे प्रोडक्ट्स

उन्होंने कहा कि जनवरी में हुई बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक के दौरान बाढ़ राहत कार्यों से निपटने के लिए 930 करोड़ रुपये पहले ही स्वीकृत किये जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि हथनीकुंड बैराज से 500 मीटर पीछे बांध बनाने के प्रस्ताव पर हिमाचल सरकार के साथ कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से राज्य में प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लगभग 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें से लगभग 281 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से आपदा राहत राशि के रूप में प्राप्त हो चुके हैं. इसके अलावा बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त राशि की मांग की जाएगी.

बारिश व बाढ़ के कारण 35 लोगों की मृत्यु हुई

मनोहर लाल ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश में बारिश व बाढ़ के कारण 35 लोगों की मृत्यु हुई है. मृत्यु होने पर लोगों के परिवारों को डिजास्टर फंड में से 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया जाएगा. अंगों की हानि के लिए यदि दिव्यांगता 40 से 60 प्रतिशत है तो प्रति व्यक्ति 74,000 रुपये, यदि दिव्यांगता 60 प्रतिशत से अधिक है तो प्रति व्यक्ति 2 लाख 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, दुधारू पशुओं के लिए भी फंड के प्रावधान अनुसार सहायता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: लगातार गिरने के बाद चढ़ा सोने का रेट, आज यहां मिल रहा सबसे सस्ता गोल्ड

उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 6629 व्यक्तियों को निकाला गया है. उनके लिए 41 राहत शिविर लगाए गए. इन शिविरों में आज भी 1744 लोग रह रहे हैं. बाढ़ग्रस्त इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खाद्य और अन्य नागरिक आपूर्ति व्यवस्थाएं बनाई गई हैं. इन प्रभावित जिलों में सेना, वायुसेना, NDRF और MDRF सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों द्वारा बचाव और राहत कार्यों में जिला प्रशासन की अथक सहायता की जा रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भारी और लगातार बारिश के कारण उत्पन्न गंभीर स्थितियों की समीक्षा करने के लिए बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रभारी के रूप में तुरंत प्रशासनिक सचिवों को नियुक्त किया और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में मॉनिटरिंग करने सहित सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं.

जलभराव वाले क्षेत्रों में लगाए मेडिकल कैंप

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जलभराव वाले क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीमें भेजकर चिकित्सा के समुचित प्रबंध किए हैं. इन क्षेत्रों में 2878 मेडिकल कैंप लगाये गये हैं. इनमें लगभग 37,500 से ज्यादा मरीजों की जांच कर उनका इलाज किया गया है. 25,000 ORS के पैकेट दिए गए हैं. इसके अलावा. एहतियात के तौर पर विभाग द्वारा 147 गांवों में फोगिंग भी करवाई गई है. इसके अलावा, पशुओं की देखभाल के लिए भी विशेष कैंप लगाए गए हैं. इन कैंपों में पानी की आपूर्ति और दवाओं सहित चारा के लिए प्रावधान किया गया है. बड़े जानवरों के लिए जहां 80 रुपये प्रतिदिन की दर से सहायता प्रदान की जा रही है, वहीं छोटे जानवरों के लिए 45 रुपये प्रति दिन की दर से सहायता प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-ट्रेन में सामान चोरी होने पर क्या रेलवे देता है मुआवजा? नहीं जानते तो जान लीजिए, क्या है रेलवे का नियम

उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 125 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और 615 घर को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस बाढ़ में पशुधन भी प्रभावित हुआ है. इतना ही नहीं, सिंचाई और जल संसाधन विभाग द्वारा 399 संरचनाओं और लाइनिंग, बांधों और किनारों के कटाव की सूचना दी गई है, जिसकी मरम्मत पर 90 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. बारिश और बाढ़ से पूरे राज्य में 3,369 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 1477 ट्रांसफार्मर (डी.टी.) और अन्य बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है. इनकी मरम्मत के लिए लगभग 22.08 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. प्रदेश में 17 सरकारी पशु औषधालय और सरकारी पशु अस्पताल भवनों को नुकसान पहुंचा है. इनकी मरम्मत के लिए 1 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Update: बंद हो रही है ये मुफ्त आधार सर्विस, 14 जून है आखिरी मौका

सड़कों की मरम्मत के लिए SI की अध्यक्षता में कमेटियां गठित

मनोहर लाल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में संबंधित एस.ई. की अध्यक्षता में कमेटियां गठित की गई हैं. यह कमेटी सड़कों की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये से एक करोड़ रूपये तक के कार्य करवा सकती है. एक करोड़ रूपये से ऊपर के कार्यों को हरियाणा इंजीरियरिंग वर्क्स पोर्टल पर 7 दिनों की समय सीमा में निविदाएं आमंत्रित करके निपटाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1142 कि.मी. लंबी 996 सड़कें प्रभावित हुईं, जिनकी मरम्मत के लिए 230 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.

उन्होंने कहा कि बचाव कार्यों के लिए जिलों को प्रारंभिक मदद के लिए तुरंत 4.50 करोड़ की राशि जारी की गई थी. इसके बाद वित्त आयुक्त, राजस्व  ने उपायुक्तों को तत्काल प्रभाव से मदद देने के लिए पॉवर डेलिगेट की है. पहले यह पॉवर 20 हजार रुपये ही थी.  अब उपायुक्त आवश्यकतानुसार मदद या मुआवजा दे सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top