All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राहत की बात! जयपुर में 9 तो कोटा में 5 जगहों पर सस्‍ते में मिलेगा टमाटर, झोला लेकर हो जाइए तैयार

Rajasthan Cheap Tomato: भारत के अधिकांश रसोइघर से टमाटर गायब हो चुका है. गृहणियों को बिना टमाटर के ही सब्‍जी बनानी पड़ रही है. राजस्‍थान में टमाटर की कीमत 300 रुपये प्रति किलो से ज्‍यादा के भाव से बिक रहा है. इन सबके बीच टमाटर के शौकीन लोगों के लिए अच्‍छी खबर आ रही है.

ये भी पढ़ें:- Bihar Crime: 3 दिन से लापता युवक, रेलवे स्टेशन के पास मिला शव, अपराधियों ने आंख फोड़ बेरहमी से की हत्या

जयपुर. टमाटर आजकल काफी लाल हो चला है. आमतौर पर टमाटर लाल होने के साथ मीठा भी होता है, लेकिन इस बार उपभोक्‍ताओं के लिए उसका स्‍वाद कड़वा हो चला है. दरअसल, टमाटर की कीमत दिन दूरी रात चौगुनी के रफ्तार से बढ़ रही है. राजस्‍थान के बाजार में टमाटर का भाव 300 रुपये प्रति किलो से भी ऊपर जा चुका है. ऐसे में टमाटर का इस्‍तेमाल करना आम आदमी के बस की बात नहीं रह गया है. ऐसे में नेशनल को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने आमलोगों को राहत देने की योजना बनाई है. NCDF की इस प्‍लानिंग से लोगों को सस्‍ती दरों पर टमाटर मिल सकेगा.

देशभर में टमाटर के भाव में आग लगी हुई है. राजस्‍थान में टमाटर का भाव 300 रुपये (प्रति किलो) से पार हो गया है, लिहाजा आमलोगों की थाली से यह गायब हो चला है. राजस्‍थान के बाजार में टमाटर की कीमत रिकॉर्ड स्‍तर तक पहुंच चुका है. इससे उपभोक्‍ता के साथ खुदरा विक्रेता भी परेशान हैं. अधिकांश सब्‍जी विक्रेताओं ने टमाटर बेचने से ही किनारा कर लिया है. इन सबके बीच टमाटर की जमाखोरी की आशंका भी जताई जाने लगी है. जमाखोरी के जरिये खाद्य सामग्रियों की कीमत को जानबूझकर बढ़ाई जाती है. कीमत बढ़ने के बाद उत्‍पाद को बाजार में उतारा जाता है, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा मुनाफा कमाया जा सके.

ये भी पढ़ें:- Dollar vs Rupee Price Today: डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी, 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला

NCDF की पहल
टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच नेशनल को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (NCDF) ने रियायती दरों पर टमाटर बेचने की पहल शुरू की है. NCDF की इस कवायद से जयपुर और कोटा वासियों को राहत मिलेगी. सस्‍ते दरों पर टमाटर की बिक्री जयपुर के 9 और कोटा के 5 इलाकों में की जाएगी. मोबाइल वैन के जरिये सस्‍ते दर पर टमाटर की बिक्री की जाएगी. जयपुर में सहकार भवन, महेश नगर, वैशाली नगर, सचिवालय, लाल कोठी, रामनगर, गांधीनगर, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र और विद्याधर नगर में मोबाइल वैन लगाया जाएगा. आमलोग यहां जाकर सस्‍ते दर पर टमाटर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Delhi Flood: घटते-घटते फिर बढ़ने लगा यमुना का जलस्तर, दिल्ली की इन जगहों पर खत्म हुआ जलभराव

कोटा में इन 5 जगहों पर खरीदें सस्‍ता टमाटर
मोबाइल वैन के जरिये सस्‍ते दर पर टमाटर सिर्फ जयपुर ही नहीं, बल्कि कोटा में भी बेचे जाएंगे. NCDF ने कोटा में पांच जगहों पर रियायती दरों पर टमाटर बेचने का फैसला किया है. कोटा के विज्ञान नगर, तलवंडी केशवपुरा, डीसीएम चौराहा, चंबल गार्डन और गोवरिया बावड़ी इलाके में टमाटर से भरी मोबाइल वैन लगाई जाएगी. आमलोग इन जगहों पर जाकर रियायती दर पर टमाटर खरीद सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top