All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

खुशखबरी! दिल्ली-यूपी-राजस्थान में टमाटर सस्ता, 80 रुपये किलो की दर से बेच रही NCCF

Tomato Price: रियायती दर पर टमाटर की बिक्री कर रही NCCF ने अब इसे 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने का फैसला किया है.

देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. रियायती दर पर टमाटर की बिक्री कर रही NCCF ने टमाटरों के दाम घटा दिए हैं. आज से दिल्ली-NCR, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में टमाटर 80 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं.  आवक बढ़ने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने दाम घटाने का फैसला किया है. मिली जानकारी क अनुसार, टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है.

ये भी पढ़ें– Accident News: गाजियाबाद और करनाल में सड़क हादसे का शिकार हुए कांवड़िए, कई की मौत कई घायल

देश भर में 500 से अधिक प्वाइंटों पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद आज से इसे 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में कई प्वाइंटों पर आज से बिक्री शुरू हो गई है.NAFED और NCCF के माध्यम से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में टमाटर सस्ते दर पर बेचे जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top