All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Petrol Pump पर आप 0.00 देखने में रह जाते हैं, फिर ऐसे होता है खेल, जानें सही तरीका?

आप कार या बाइक (Car-Bike) का इस्तेमाल आवागमन के लिए करते हैं, तो फिर पेट्रोल पंप पर तो रोज का आना जाना होता ही है, आप Petrol Pump कर्मचारी से अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरने के लिए कहते हैं और वो आपको ईंधन डालने से पहले मीटर में जीरो (Zero) चेक करने के लिए कहता है और आप इस जीरो को देखकर संतुष्ट हो जाते हैं कि गाड़ी में पूरे पैसे का पेट्रोल या डीजल (Petrol-Diesel) भर गया. लेकिन, खेल बस इतना ही नहीं है, आपको मीटर में जीरो पर ही नहीं, बल्कि और एक जगह पैनी निगाह रखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें– EX-Dividend Stock: आज एक्स-डिविडेंड में बदलेंगे इन 15 कंपनियों के शेयर, निवेशकों के लिए बंपर कमाई का मौका

दरअसल, हम जिस खेल की बात कर रहे हैं, वो आपके वाहन में डाले जाने वाले Petrol-Diesel की शुद्धता से जुड़ा हुआ है. जिसमें हेर-फेर करके आपको चूना लगाया जा सकता है. पेट्रोल पंप की मशीनों में अलग-अलग सेक्शंस में आपको कितने रुपये का पेट्रोल भरा गया, कितनी मात्रा में पेट्रोल भरा गया ये सारा डाटा दिखाई देता है. इसी मशीन पर एक स्क्रीन पर डेंसिटी भी दिखाई देती है, जो सीधे तौर पर ईंधन की क्वालिटी यानी शुद्धता को दर्शाती है. इस पर नजर रखना आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपनी गाड़ी कमाई को पेट्रोल-डीजल में बहने से बचा सकते हैं? 

नजर हटते ही कट सकती है जेब

पेट्रोल पंप पर फ्यूल के खेल पर अगर गौर करें, तो इस गोरखधंधे में गड़बड़ी वहां पर होती है, जहां पर शायद किसी का भी ध्यान नहीं जाता. मीटर में फ्यूल क्वांटिटी वाले सेक्शन में नहीं, बल्कि खेल किया जाता है डेंसिटी (Density) दिखाने वाले सेक्शन में. दरअसल, पेट्रोल पंप कर्मचारी आपको मीटर में जीरो देखने के लिए तो बोलते हैं, लेकिन डेंसिटी पर नजर डालने के लिए कभी नहीं कहते. ऐसी संख्या बेहद ही कम होगी, जो इस पर गौर करते होंगे. 

ईंधन की शुद्धता का पैमाना है डेंसिटी

बता दें पेट्रोल पंप मशीन में मौजूद ये डेंसिटी दर्शाने वाला मीटर (Density Meter) ही सीधे तौर पर आपके ईंधन की शुद्धता (Fuel Quality) से जुड़ा हुआ होता है. इस आंकड़े को सरकार द्वारा तय किया जाता है. दरअसल, डेंसिटी के जरिए चेक किया जा सकता है कि आपकी कार या बाइक में डाला जा रहा पेट्रोल या डीजल पूरी तरह से शुद्ध है यानी इसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं है. अगर इस पर नजर नहीं डाली तो हो सकता है कि आपके वाहन में मिलावटी ईंधन डाल दिया जाए, इससे न केवल आपके पैसे की बर्बादी होगी, बल्कि आपकी गाड़ी के इंजन को भी नुकसान पहुंचता है. 

ये भी पढ़ें– PNB सस्ते में बेच रहा 12000 से ज्यादा मकान, मार्केट से कम रेट्स में मिलेगी प्रॉपर्टी

इस तरह किया जा सकता है आपसे फ्रॉड

डेंसिटी के लिए तय किए मानकों से छेड़छाड़ करके फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है. डेंसिटी को साफ शब्दों में समझें तो ये घनत्व को दर्शाता है. किसी पदार्थ के गाढ़ेपन को आप उसकी डेंसिटी कह सकते हैं. जब निश्चित मात्रा में तत्वों को मिलाकर कोई प्रोडक्ट तैयार होता है, तो उसके आधार पर उस पदार्थ की क्वालिटी सेट कर दी जाती है, इसमें थोड़ा सा भी ऊपर नीचे होने पर आ समझ सकते हैं कि इसमें मिलावट की गई है.

पेट्रोल की डेंसिटी (Petrol Density) 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तय की गई है. वहीं अगर बात डीजल की करें तो इसके लिए डेंसिटी (Diesel Density) 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्लूबिक मीटर निर्धारित है.

थोड़ी सी सावधानी नुकसान से बचाएगी

ये भी पढ़ें:-Bank Merger: वित्त मंत्रालय ने बैंक मर्जर को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, अब इन 3 बैंकों का होगा विलय!

गौरतलब है कि हर रोज सुबह जैसे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है, ठीक उसी तरह से रोजाना सुबह ही पेट्रोल और डीजल की डेंसिटी की जांच करने के बाद इसे पेट्रोल पंप की ओर से अपडेट भी किया जाता है. ऐसे में अगर आप ईंधन में होने वाले किसी भी तरह के फ्रॉड से बचना चाहते हैं, तो आगे से पेट्रोल-डीजल भरवाते समय सिर्फ जीरो पर नहीं बल्कि डेंसिटी पर भी ध्यान जरूर दें. 

लंबे समय से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देश में Petrol-Diesel Price लंबे समय से स्थिर हैं. राजधानी दिल्ली में आज (बुधवार), 19 जुलाई 2023 को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

ये भी पढ़ें:-Videocon के फाउंडर धूत पर Sebi का बड़ा एक्शन, Bank, Demat खातों की कुर्की का आदेश, जानिए पूरा मामला

अन्य महानगरों की बात करें तो चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, तो वहीं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top