All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

M Cap: टॉप-10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 4.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, HDFC Bank रहा टॉप गेनर्स

Share Market of This Week पिछले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में तेजी थम सी गई है। पिछले सप्ताह 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 का बाजार मूल्यांकन 4.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें एचडीएफसी बैंक और टीसीएस सबसे बड़े लाभार्थी के रूप में उभरे। आइए इस हफ्ते के टॉप-10 फर्मों के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें: – Sachin-Seema Love Story: 10 हजार पाने वाला सचिन कैसे पालेगा चार बच्चे, सीमा हैदर ने बनाया परिवार चलाने का प्लान

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Stock Market Investors Wealth: देश के टॉप-10 कंपनियों में से 6 कंपनियों ने पिछले हफ्ते 4,23,014.4 लाख करोड़ रुपये जोड़े। इसमें सबसे ज्यादा फायादा एचडीएफसी बैंक और टीसीएस को हुआ है। पिछले हफ्ते बाजार में समग्र सकारात्मक रुझान देखने को मिले थे। आइए, जानते हैं कि इस हफ्ते कौन- सी कंपनी टॉप-10 फर्म है ?

गुरुवार को एचडीएफसी बैंक ने आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को पछाड़ दिया है। अब यह बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। आपको बता दें कि 1 जुलाई को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का मर्जर हुआ था।

ये भी पढ़ें:- Faridabad Flood: बाढ़ के बाद अब बीमारी बनी परेशानी, पढ़ें राहत शिविर से घर पहुंचे पीड़ितों की दर्द भरी कहानी

पिछले हफ्ते, 30-शेयर बीएसई बेंचमार्क 623.36 अंक या 0.94 प्रतिशत उछल गया।

जहां एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे, वहीं, रिलायंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और भारती एयरटेल को बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा।

टॉप-10 फर्मों की मूल्यांकन

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 3,43,107.78 करोड़ रुपये बढ़कर 12,63,070.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 27,220.07 करोड़ रुपये बढ़कर 5,48,819.01 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 24,575.78 करोड़ रुपये बढ़कर 6,97,413.50 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission, DA Hike: इन सरकारी कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा! जनवरी से 42% महंगाई भत्ते का ऐलान; जानें कैसे मिलेगा 6 महीनों का एरियर 

इस हफ्ते आईटीसी ने 21,972.81 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 6,09,924.24 करोड़ रुपये हो गया। वहीं,बजाज फाइनेंस का एमकैप 6,137.96 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,425.99 करोड़ रुपये हो गया।

इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,37,138.56 करोड़ रुपये घटकर 17,15,895.17 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस ने अपने वित्तीय सेवा आरएसआईएल (रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड) को अलग करने की घोषणा की थी। अब इसका नाम बदलकर जेएफएसएल (जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड) कर दिया गया है। गुरुवार को कंपनी के डिमर्जर की वजह से कंपनी के शेयर एक विशेष प्री-ओपन सत्र के लिए खुला था।

ये भी पढ़ें:-  MP NEWS: कर्ज ने ली जिस परिवार की जान, एक सप्ताह बाद उसी घर में चोरी, अब उठा ये सवाल?

इस बीच, टीसीएस का एमकैप 52,104.89 करोड़ रुपये घटकर 12,32,953.95 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 39,406.08 करोड़ रुपये घटकर 5,52,141.59 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस ने जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इंफोसिस के शेयर शुक्रवार को 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 17,163.77 करोड़ रुपये कम होकर 6,11,786.57 करोड़ रुपये हो गया, जबकि भारती एयरटेल का पूंजीकरण 390.94 करोड़ रुपये घटकर 4,94,726 करोड़ रुपये रह गया।

ये भी पढ़ें:– ITR Filling: इस साल इन व्यक्तियों को नहीं भरना होगा आईटीआर, आयकर विभाग ने दिया बड़ी राहत

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग

टॉप -10 की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस रहे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top