All for Joomla All for Webmasters
टेक

Play Store पर आया ChatGPT App, फोन पर जल्द मिलेंगे ‘जादू’ जैसे फीचर्स

ChatGPT App को iOS के अब Android पर लॉन्च होने जा रहा है. इसकी जानकारी ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने शेयर की है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड किया है. OpenAI  ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बताते चलें कि Apple यूजर्स के लिए इस ऐप को पहले ही जारी किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:- Faridabad Flood: बाढ़ के बाद अब बीमारी बनी परेशानी, पढ़ें राहत शिविर से घर पहुंचे पीड़ितों की दर्द भरी कहानी

OpenAI ने ट्वीट करके बताया कि ChatGPT का एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप अगले सप्ताह लॉन्च होगा. गूगल प्ले स्टोर पर 22 जुलाई से प्री ऑर्डर स्टार्ट हो चुका है. हालांकि आप AI फीचर्स के लिए किसी ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट के Bing App का इस्तेमाल कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट का यह ऐप Android और IOS दोनों के लिए जारी किया गया है. 

ChatGPT App का एंड्रॉयड पर लॉन्चिंग 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  ChatGPT के एंड्रॉयड वर्जन की लॉन्चिंग एकदम सही समय पर होने जा रही है. सेंसर टावर और सिमिलरवेब के हाल ही में आंकड़ों से पता चला, जून में वेब ट्रैफिक और ऐप इंस्टॉलेशन में गिरावट दर्ज की है. इसके अलावा, कुछ यूजर्स ने शिकायत की है कि न्यूज वर्जन GPT-4, धीमा और कम इंटेलीजेंस नजर आता है. 

ये भी पढ़ें:- Khatu Shyam Ji: राजस्थान में इस जगह पर बनेगा खाटू श्याम का दूसरा बड़ा मंदिर, देखें फोटोज

OpenAI ला रहा नया अपडेट 

ChatGPT के पीछे काम करने वाली कंपनी OpenAI ने बताया कि वह सभी कंप्लेंट को रिस्पोंस दे रही है. साथ ही उन्होंने अपकमिंग अपडेट को बेहतर बनाने पर काम शुरू कर दिया है. एंड्रॉयड यूजर्स जल्द ही ChatGPT App का एक्सपीरियंस कर पाएंगे. साथ ही इस AI सिस्टम के एडवांस फीचर्स को एक्स्पोलर कर पाएंगे. साथ ही कंपनी ऐप पर यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर काम कर रही है. 

Open AI ने किया ट्वीट

क्या सच में नौकरियों के लिए खतरा है ChatGPT

ये भी पढ़ें:-  MP NEWS: कर्ज ने ली जिस परिवार की जान, एक सप्ताह बाद उसी घर में चोरी, अब उठा ये सवाल?

दरअसल, भारत समेत पूरी दुनिया में चर्चा है कि ChatGPT  समेत कई अन्य AI प्लेटफॉर्म के चलते लाखों लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है. आने वाले समय में यह कई प्रोग्रामर्स और कोडिंग वालों की नौकरी निगल लेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top