All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Himachal Fibres Ltd समेत आज इन चवन्नी शेयरों में लगा अपर सर्किट

नई दिल्ली: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक आज तेजी से खुला और ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई पावर इंडेक्स (BSE Power Index) आज टॉप गेनर रहे हैं तो वहीं बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स (BSE Fast Moving Consumer Goods Index) टॉप लूजर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– साल में सिर्फ 4 दिन काम, 1 करोड़ रुपये सैलरी, फिर भी अप्लाई नहीं कर रहे लोग, आखिर क्यों? क्या है वजह

BSE सेंसेक्स 145 अंकों या 0.22% की तेजी के साथ 66,293 अंक पर और NSE Nifty-50 इंडेक्स 48 अंक या 0.24% की तेजी के साथ 19,693 पर ट्रेड कर रहा है। 2,185 में आज तेजी तो 1,202 शेयरों में गिरावट आई , जबकि 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

टॉप गेनर और टॉप लूजर

BSE के टॉप गेनर की बात करें तो टाटा स्टील (Tata Steel Ltd), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Ltd) और NTPC Ltd सेंसेक्स के टॉप गेनर हैं। वहीं कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra Bank), Bajaj Finance Ltd और Asian Paints Ltd सेंसेक्स के टॉप लूजर हैं।

ये भी पढ़ें– UPI 123PAY: PNB ने लॉन्च किया IVR आधारित UPI सिस्टम, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट

व्यापक बाजारों में सूचकांकों ने ऊंचे स्तर पर कारोबार किया, जिसमें बीएसई मिड-कैप इंडेक्स क्रमशः 0.47% और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 1.06% बढ़ा। शीर्ष मिड-कैप गेनर्स अजंता फार्मा लिमिटेड (Ajanta Pharma Ltd) और लॉरस लैब्स लिमिटेड (Laurus Labs Ltd)हैं, जबकि शीर्ष स्मॉल-कैप गेनर्स आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड ( RPSG Ventures Ltd ) और बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड (BLS International Services Ltd) थे।

31 जुलाई तो बीएससी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटेलाइजेशन (market capitalization) करीब 306 लाख करोड़ है। आज 258 स्टॉक 52-हफ्ते के हाई पर हैं तो 34 स्टॉक 52-हफ्ते के लो पर हैं। आज इन पेनी स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। ऐसे में निवेशकों को इस पर नजर बनाकर रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंअडानी ग्रुप की कंपनी का धमाल, 14% तक चढ़े शेयर, जानें तेजी की वजह?

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top