All for Joomla All for Webmasters
समाचार

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक 31 अगस्त को मुंबई में! खोला जा सकता है एक ज्वाइंट ऑफिस

INDIA Alliance Next Meeting: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने की संभावना है. विपक्ष की बैठक दो दिनों की होगी और 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. इंडिया ब्लॉक की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी पिछले महीने बेंगलुरु में हुई थी.

ये भी पढ़ें– मेरा रास्ता बिल्कुल साफ है…; मोदी सरनेम केस में सजा पर रोक के बाद बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance-I.N.D.I.A) की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक यह बेंगलुरु बैठक की तरह ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें नेता अगले दिन अपनी मुख्य बैठक से पहले 31 अगस्त को अनौपचारिक तरीके में बातचीत करेंगे. एक सूत्र ने कहा कि ‘विपक्ष की बैठक दो दिनों की होगी और 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. जिसमें सभी नेता तारीखों को मंजूरी देंगे.’ इसकी संभावित स्थान पवई में एक होटल होगा और 1 सितंबर की शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. ऐसी कई तारीखें थीं जिनके बारे में पहले भी बात की गई थी लेकिन उन पर बात नहीं बन पाई क्योंकि उन तारीखों पर सभी नेता खाली नहीं थे.

ये भी पढ़ें– YouTube से Nitin Gadkari हर महीने करते हैं इतने लाख की कमाई, खुद बताया तरीका

विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तीन घटक- कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा के शरद पवार गुट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है. एमवीए घटक बैठक के कार्यक्रम के लिए बातचीत कर रहे थे. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की और विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के लिए आगे बढ़ने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. ‘इंडिया’ ब्लॉक की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी पिछले महीने बेंगलुरु में हुई थी. विपक्षी गठबंधन के चुनावों से पहले आपसी संपर्क बढ़ाने और 2024 के आम चुनाव अभियान जैसे काम के लिए समितियों के बारे में भी घोषणा करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें– भारत में पारंपरिक इलाज कराने आने वाले विदेशियों को मिलेगा अब ‘आयुष वीजा’, बढ़ेगा मेडिकल टूरिज्म

सूत्रों ने कहा कि पार्टियों के बीच बेहतर तालमेल के लिए एक संयुक्त सचिवालय की भी जल्द घोषणा की जाएगी. बैठक के दौरान पार्टियों से जितना संभव हो सके अपने मतभेदों को दूर करने की उम्मीद की जाती है, खासकर उन राज्यों में जहां वे सीधे चुनावी लड़ाई में हैं. बेंगलुरु बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने 26 दलों की लगभग 4 घंटे की बैठक के बाद विपक्षी गुट- इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस-इंडिया (Indian National Developmental Inclusive Alliance) के नाम की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की एक समिति भी गठित की जाएगी और मुंबई में अगली बैठक में एक संयोजक का चयन किया जाएगा.

गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में 26 विपक्षी दल- कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आप, जेडी (यू), राजद, जेएमएम, एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (यूबीटी), एसपी, एनसी, पीडीपी, सीपीआई (एम), सीपीआई, आरएलडी, एमडीएमके, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावाड़ी), और मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके) शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top