All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Today Weather Update: MP में लगा मानसून पर ब्रेक, छत्तीसगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम, जानें अपने जिले का हाल

Today Weather Update: मध्य प्रदेश (MP Weather) में पिछले एक – दो दिन से बारिश पर ब्रेक लग गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आज हल्की बारिश की संभावना देखी जाएगी. 

Today Weather Update: मध्य प्रदेश (MP Weather) में पिछले एक – दो दिन से बारिश पर ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग ने आने वाले 14- 25 तारीख तक बताया है कि ऐसे ही मौसम रहेगा. बारिश न होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि बारिश न होने की वजह से किसानों में भी चिंता का विषय है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में आज कहीं- कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

ये भी पढ़ें – Share Market Opening: गिरावट के साथ कारोबार कर रहा बाजार, सेंसेक्स 459 और निफ्टी 126 अंक टूटा

दलहनी फसलों पर संकट 

मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई जिसकी वजह से सोयाबीन-दलहनी जैसी फसलों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है. बता दें कि इसकी खेती करने वाले किसानों को इसे खराब होने का डर सता रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि 14 अगस्त के बाद ही फिर से बारिश होने की संभावना है. 

पिछले 24 घंटे 
अगर हम मध्य प्रदेश में पिछले 34 घंटे के मौसम की बात करें तो कहीं कहीं पर हल्की बूंदा बांदी देखी गई. प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई जिलों में ये स्थितियां देखी गई. जबकि कई जिलों में मौसम शांत रहा, यहां पर गर्मी का बहुत प्रभाव नहीं रहा. मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन की वजह से पिछले 24 से लेकर 48 घंटे में परिस्थितियां काफी कुछ बदली हैं. 

पिछले सप्ताह का मौसम
मध्य प्रदेश में पिछले सप्ताह में अच्छी बारिश देखने को मिली थी. हालांकि आने वाले तीन चार दिन तक बारिश की संभावना है. ऐसे में किसानों में थोड़ा चिंता का विषय है और उन्हें अपनी फसलों की देखरेख करने की जरुरत है. 

ये भी पढ़ें – सोना 100 रुपए लुढ़का, चांदी में आई भारी गिरावट 1600 रुपए हुई सस्ती, यहां चेक करें आज का भाव

छत्तीसगढ़ का मौसम 
छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में कहीं- कहीं पर हल्की बारिश देखी गई. हालांकि प्रदेश में पिछले तीन – चार दिन के हिसाब से कम बारिश हुई. यहां पर आने वाले एक दो दिन तक मौसम ऐसे ही सामान्य बना रहेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top