All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

OMG 2 Review: दमदार है पंकज त्रिपाठी-अक्षय की ओह माय गॉड 2, दिल जीतने में हुई कामयाब

Oh My God 2 Review Hindi: ‘OMG 2‘ 11 अगस्त यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, ऐसे में जानें कैसी है फिल्म.

New Delhi: आज यानि 11 अगस्त को ‘ओह माय गॉड 2’ फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर जब से जारी हुआ है तब से इसे लेकर कई सारे बवाल जारी हैं. सेंसर बोर्ड ने इसपर अब तक कुल 27 बदलाव करके इसे पर्दे पर तक जानें दिया है. फिल्म के ट्रेलर से ये तो साफ जाहिर था कि इसमें एक ऐसे विषय पर कहानी दिखाई जा रही है जिसके बारे में लोग आज भी खुलकर बातें नहीं करते हैं. ऐसे में ये फिल्म आपको बहुत कुछ सिखाने की कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें– शादी में दूल्‍हे का क्‍यों चुराया जाता है जूता, महंगे गिफ्ट या पैसे के लिए नहीं, बल्कि इसलिए निभाई जाती है यह रस्‍म

फिल्म की कहानी

निर्देशक अमित राय ने समाज के लिए एक बेहद जरूरी फिल्म बनाई है. ‘ओएमजी 2’ की कहानी में कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) शिव भक्त हैं. साधारण परिवार है और कहानी शुरू होती है पंकज के बेटे जो स्कूल के टॉयलेट में कुछ गलत करता हुआ पाया जाता है और उसका ये गलत करते हुए वीडियो वायरल हो जाता है, जिसके बाद बेटे की जिंदगी बदल जाती है और उनके परिवार की काफी बदनामी होती है, जिसके कारण वह शहर भी छोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं. कांति महाकाल में विश्वास रखते हैं और महादेव से प्रार्थना करते हुए कहते हैं कि उनके संकट का हल क्या है? ऐसे में महादेव के गण के रूप में अक्षय कुमार की फिल्म में धमाकेदार एंट्री होती है.

कैसा है लोगों का रिएक्शन

जिन लोगों ने ओह मॉय गॉड 2 देखी है उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म पर अपने रिव्यी दे रहे हैं. सोशल मीडिया में जो कहा जा रहा है वो यह है कि फिल्म की कहानी दमदार है और साथ ही अभिनय भी जबरदस्त है.अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम की परफॉर्मेंस धमाकेदार लग रही है, जो इस फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स की एक मुख्य वजह है. साथ ही इसका डायरेक्शन, डायलॉग और शूट लोकेशन भी काफी अद्भुत है.

ये भी पढ़ें– Refund Scam: अगर आपको भी मिला है इस तरह का कोई मेसेज तो हो जाएं सावधान, वर्ना… हो जाएंगे ठगी के शिकार

क्यों देखें फिल्म

इस फिल्म को जरुर देखें. बल्कि इसे अपने पूरे परिवार के साथ देखें, फिल्म न सिर्फ सेक्स एजुकेशन बल्कि बच्चों की परवरिश और वो कैसे परिवेश में रहने चाहिए इस पर भी प्रकाश डालती है.सेक्स एजुकेशन सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को स्कूलों में बच्चों को भी दिखाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज क्यों नहीं खेल रहे हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा; भारतीय कप्तान ने दिया जवाब

कैसी है एक्टिंग

ये भी पढ़ें– पासपोर्ट का आवेदन करते समय रेंट पर रहने वाले 70% लोग करते हैं यह गलती, अप्‍लीकेशन हो जाती है रिजेक्‍ट

पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग लाजवाब है। वकील के रूप में यामी गौतम का दमदार अभिनय की है. फिल्म में अक्षय कुमार मार्गदर्शक के रूप में जब-जब आए बस छा गए,उनके भाव बेहद प्रभावशाली हैं. पवन मल्होत्रा, श्रीधर दुबे, अरुण गोविल , बृजेंद्र काला, गोविंद नामदेव और बाल कलाकार अरुण वर्मा ने अपने किरदार को बखूबी निभाया. पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार और यामी गौतम अभिनीत “ओएमजी 2” एक महत्वपूर्ण और सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषय पर बनी एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे जरूर देखा जाना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top