All for Joomla All for Webmasters
खेल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज क्यों नहीं खेल रहे हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा; भारतीय कप्तान ने दिया जवाब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद होने वाले पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. बोर्ड के इस फैसले के पीछे आगामी एशिया कप और विश्व कप टूर्नामेंट है जो कि वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है, ऐसे में प्रमुख खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से ब्रेक देने का फैसला टीम के हित में है.

ये भी पढ़ें– शादी में दूल्‍हे का क्‍यों चुराया जाता है जूता, महंगे गिफ्ट या पैसे के लिए नहीं, बल्कि इसलिए निभाई जाती है यह रस्‍म

कप्तान रोहित शर्मा का भी यही कहना है. हाल ही में मुंबई लौटे भारतीय कप्तान ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान उनके और विराट कोहली के वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में ना खेलने के कारण का खुलासा किया.

रोहित ने कहा, “पिछले साल भी हमने यही किया था – टी20 विश्व कप था, इसलिए हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला था. अब भी हम वही कर रहे हैं, वनडे विश्व कप है, इसलिए हम टी20 नहीं खेल रहे हैं. आप सब कुछ खेलकर विश्व कप के लिए तैयार नहीं रह सकते. हमने यह दो साल पहले तय किया था. ”

रोहित ने मीडिया के केवल उनके और कोहली की गैरमौजूदगी पर ध्यान देने की आदत पर चुटकी ली. उन्होंने कहा, “(रवींद्र) जडेजा भी टी20 नहीं खेल रहे हैं, आपने उनके बारे में नहीं पूछा? मैं फोकस (खुद पर और विराट पर) के बारे में समझता हूं लेकिन जडेजा भी नहीं खेल रहे हैं,”

ये भी पढ़ें– Refund Scam: अगर आपको भी मिला है इस तरह का कोई मेसेज तो हो जाएं सावधान, वर्ना… हो जाएंगे ठगी के शिकार

2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कोहली और रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है.

रोहित ने माना कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए ‘बेताब’ है. रोहित ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैंने कभी भी (50 ओवर) विश्व कप नहीं जीता है, विश्व कप जीतना एक सपना है और इसके लिए यहां लड़ना मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं है. आपको विश्व कप थाली में रखकर नहीं मिलता हैं. वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी और हम 2011 से लेकर अब तक इतने सालों से यही कर रहे हैं, हम सभी इसके लिए लड़ रहे हैं.”

ये भी पढ़ें– पासपोर्ट का आवेदन करते समय रेंट पर रहने वाले 70% लोग करते हैं यह गलती, अप्‍लीकेशन हो जाती है रिजेक्‍ट

भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी खिताब जीता था जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हराया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top