All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का मोशन पोस्टर रिलीज, ऑस्कर विनर हॉलीवुड फिल्म को देगी टक्कर, दमदार है लुक

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अनिल कपूर भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का मोशन पोस्टर हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की ऑक्सर विनर फिल्म टॉप गन की तरह नजर आ रहा है. इस फिल्म को लेकर ऋतिक के फैन भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

मुंबई. ऋतिक रोशन एक बार फिर फाइट सीन में समां बांधने वाले हैं. ऋतिक की अपकमिंग फिल्म फाइटर का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का पोस्टर ऑस्कर विनर हॉलीवुड फिल्म टॉप गन की तरह नजर आ रहा है. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी. साथ ही फिल्म में अनिल कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें– Go First ने अपनी सभी उड़ानों को 18 अगस्त तक किया रद्द, कहा- परिचालन संबंधी समस्याओं के चलते लिया फैसला

फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स की फिल्म ‘फाइटर’ भारत के 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. सस्पेंस और उत्साह के बढ़ने के साथ, भारतीय सिनेमाघर अपने आप को ‘फाइटर’ के रिलीज के लिए तैयार कर रहे हैं.

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का दिखेगा एक्शन
बता दें कि यह एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहला प्रयास है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के साथ, ‘फाइटर’ के पहले मोशन पोस्टर से पर्दा उठाते हुए अपने पंख फैला दिए हैं. जिसका शीर्षक ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ है. सावधानी से तैयार किया गया यह टीजर देशभक्ति के उत्साह से गूंजता है, जो राष्ट्र के स्मरणोत्सव की भावनाओं के साथ सहजता से मेल खाता है. पहले ही शानदार शीर्षक वाले पोस्टर से दर्शकों की कल्पना को नई उड़ान देने के बाद, निर्माताओं ने अब पहले मोशन पोस्टर का खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें–  Jaipur News: बीजेपी पार्षद के घर बदमाशों ने की फायरिंग, हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुर की है घटना

जिसमें लीड स्टार कास्ट को देखा जा सकता है. खास बात यह है कि महत्वपूर्ण अवसर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के साथ मेल खाता है. यह पोस्टर एक सारांश में एक्शन, थ्रिल और एडवेंचर की झलक दिखाता है, साथ ही यह पूरी तरह से देशभक्ति और भावनाओं को प्रोत्साहित करता है. इसकी खास बात यह भी है कि मोशन पोस्टर में ‘वन्दे मातरम्’ का एक नया रूप है, जो हर भारतीय के दिल को छू लेगा.

ये भी पढ़ें– Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, झारखंड के इन 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

कई जगहों पर शूट की गई फिल्म
निर्माताओं ने ‘फाइटर’ को बड़े-स्क्रीन के सिनेमाई अनुभव के लिए डिजाइन किया है. इसे कई असल जगहों पर शूट किया गया है और ग्लोबल स्क्रीन के लिए पहले कभी न देखे गए सीन्स को हासिल करने के लिए लेटेस्ट सिनेमाई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं. वॉर और पठान की जबरदस्त सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price: सोना-चांदी के रेट आज फिर गिरे, जानिए पटना में क्या है 22 कैरेट गोल्ड की कीमत

यह फिल्म असल में सबसे अच्छी प्रतिभा, टेक्नोलॉजी और कहानी कहने की कला को एक साथ आने को परिभाषित करती है. मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है. इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top