All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, झारखंड के इन 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

rain

झारखंड में किसानों के लिए एक बार फिर से गुड न्यूज़ है. यहां पर एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. मानसून के एक्टिव होने की वजह से राज्य में कई जगहों पर अच्छी बारिश देखी जा रही है. इस बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

Ranchi: झारखंड में किसानों के लिए एक बार फिर से गुड न्यूज़ है. यहां पर एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. मानसून के एक्टिव होने की वजह से राज्य में कई जगहों पर अच्छी बारिश देखी जा रही है. इस बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसान काफी समय से मानसून के फिर से सक्रिय होने का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि इस बार राज्य में 38% बारिश कम हुई है. लेकिन आने वाले दिनों में राज्य में अच्छी बारिश हो सकती है. इससे इस डिफिशिएंसी में कमी आ सकती है. 

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price: सोना-चांदी के रेट आज फिर गिरे, जानिए पटना में क्या है 22 कैरेट गोल्ड की कीमत

रांची मौसम विभाग ने दी जानकारी

मानसून को लेकर रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस समय डीप साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. इस वजह से आने वाले चार-पांच दिनों में झारखंड में अच्छी खासी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश 

मौसम विभाग ने कई जिलों में 18 अगस्त को भारी बारिश को लेकर चेतवानी दी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने  येलो अलर्ट भी जारी कर दिया था. इस दौरान यहां पर गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.गढ़वा, पलामू, लातेहार ,लोहरदगा ,गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम ,पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ें– Child Mutual Funds: चाइल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश करके अपने बच्चे के भविष्य को कर सकते हैं सेक्योर, यहां जानें- फीचर्स और बेनिफिट्स?

बता दें कि राज्य के सिर्फ तीनों जिलों में सामान्य बारिश हुई है. ये जिलें गोड्डा, साहिबगंज और सिमडेगा है. इसके अलावा राज्य में 20 ऐसे भी जिलें हैं, जहां पर 60 फीसदी से कम बारिश हुई है. जिस वजह से किसानों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top