All for Joomla All for Webmasters
समाचार

BRICS Summit 2023: पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका रवाना, लेंगे 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा, शी जिनपिंग के साथ हो सकती है बैठक

PM Modi leaves for South Africa: पीएम नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22-24 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण लगातार तीन साल तक वर्चुअल बैठकों के बाद यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें सदस्य देशों के प्रमुख खुद मौजूद रहने वाले हैं.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए. ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22-24 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा (Matamela Cyril Ramaphosa) के निमंत्रण पर यह पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की तीसरी यात्रा होगी. यह यात्रा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं सालगिरह का प्रतीक है. इस साल का ब्रिक्स समिट दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में हो रही है. इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय है: ‘ब्रिक्स और अफ्रीका: पारस्परिक तेज विकास, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी.’

ये भी पढ़ें– Chandryaan-3: चंद्रयान-3 का चंद्रयान-2 से हुआ संपर्क, ISRO ने दी खुशखबरी, लैंडिंग पर भी बड़ा अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बयान में कहा कि ‘मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं.’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर मैं 25 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस की यात्रा करूंगा. इस प्राचीन देश की यह मेरी पहली यात्रा होगी. मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है.’

ये भी पढ़ें– OMG! कर्ज में डूबे सनी देओल की मदद को आगे आए अक्षय कुमार? देंगे इतने करोड़ रुपए

3 साल तक वर्चुअल हुई ब्रिक्स समिट
कोविड-19 महामारी के कारण लगातार तीन साल तक वर्चुअल बैठकों के बाद यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें सदस्य देशों के प्रमुख खुद मौजूद रहने वाले हैं. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस यात्रा से पहले एक विशेष ब्रीफिंग में कहा कि ‘मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका ने निश्चित रूप से ब्रिक्स सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में अतिथि देशों को आमंत्रित किया है. जो वहां मौजूद रहेंगे.’ विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि भारत से एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी बिजनेस बैठकों में हिस्सा लेने के लिए इन देशों की यात्रा कर रहा है.

ये भी पढ़ें– Loan App के जाल में फंसकर मौत को गले लगा रहे थे लोग, आई RBI की नई गाइडलाइंस, अब पेमेंट में चूक पर ये नियम!

एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी ब्रिक्स सम्मेलन में जा रहा
पीएम मोदी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विनय क्वात्रा ने कहा कि ’15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए भारत से एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल, ब्रिक्स महिला बिजनेस एलायंस और ब्रिक्स बिजनेस फोरम की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहा है.’ क्वात्रा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में मौजूद रहने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम अभी भी तय किया जा रहा है. उम्मीद जताई गई है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की बैठक हो सकती है. दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद आयोजित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम ‘ब्रिक्स- अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग’ में भी हिस्सा लेंगे. इसमें दक्षिण अफ्रीका, विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाए गए अन्य देश शामिल होंगे.

द्विपक्षीय बैठकें भी संभव
पीएम नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे, जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे. वह ‘ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस संवाद’ विषय पर एक विशेष कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. यह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद आयोजित किया जा रहा है और इसमें दक्षिण अफ्रीका द्वारा आमंत्रित दर्जनों देश शामिल होंगे. इनमें ज्यादातर अफ्रीकी महाद्वीप के हैं. जोहान्सबर्ग में अपने कार्यक्रम पूरे करने के बाद पीएम मोदी ग्रीस के पीएम के निमंत्रण पर 25 अगस्त को आधिकारिक यात्रा के लिए ग्रीस जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top