All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Union Bank of India: होम लोन-कार लोन पर नहीं देनी होगी प्रोसेस‍िंग फी, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सर्व‍िस

bank

Free Processing Charges: बैंक की तरफ से 16 अगस्त, 2023 से 15 नवंबर, 2023 तक के ल‍िए शुरू की गई है. अगर आप क‍िसी दूसरे बैंक / एनबीएफसी से होम लोन या कार लोन ट्रांसफर कराते हैं तब भी आपको इस छूट का फायदा म‍िलेगा.

ये भी पढ़ें:- सितंबर में लंबी है छुट्टियां, तुरंत निपटा लें काम, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

Home Loan Interest Rate: अगर आप होम लोन या ऑटो लोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने नए ग्राहकों के लिए होम लोन / फोर और टू-व्हीलर लोन लेने वालों के ल‍िए प्रोसेस‍िंग फी में 100 प्रत‍िशत छूट का ऐलान क‍िया है. बैंक की तरफ से यह सुव‍िधा 700 या इससे ज्‍यादा क्रेड‍िट स्‍कोर वालों को दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:- ATM से पैसा निकालने पर SBI, ICICI, HDFC लगाते हैं चार्ज, जानें कब होना है अलर्ट

15 नवंबर तक म‍िलेगी सुव‍िधा

यह ऑफर बैंक की तरफ से 16 अगस्त, 2023 से 15 नवंबर, 2023 तक के ल‍िए शुरू की गई है. अगर आप क‍िसी दूसरे बैंक / एनबीएफसी से होम लोन या कार लोन ट्रांसफर कराते हैं तब भी आपको इस छूट का फायदा म‍िलेगा. बैंक की तरफ से यह सुव‍िधा ऐसे समय में दी गई है जब आरबीआई ने प‍िछले द‍िनों रेपो रेट को 6.5 प्रत‍िशत पर ही बरकरार रखने का फैसला क‍िया है.

ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव में हुआ बदलाव? एक क्लिक में देखें अपने शहर का भाव

एफडी पर म‍िलने वाला ब्‍याज
इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ग्राहकों को 3 से 7 प्रत‍िशत सालाना की दर से एफडी पर ब्‍याज का भुगतान क‍िया जा रहा है. इसके अलावा सीन‍ियर स‍िटीजन को ब्‍याज पर 50 बेस‍िस प्‍वाइंट का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज द‍ियसा जा रहा है. बैंक की एफडी आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवध‍ि के ल‍िए करा सकते हैं. इसके अलावा यून‍ियन बैंक की तरफ से टैक्स सेविंग एफडी पर 6.70% सालाना ब्‍याज द‍िया जा रहा है. 5 से 10 साल की अवध‍ि वाली एफडी पर सीन‍ियर स‍िटीजन को 7.20% प्रति वर्ष ब्‍याज द‍िया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top