All for Joomla All for Webmasters
टेक

12 या 18 नहीं, अब पूरे 24GB RAM के साथ गजब ढाएगा OnePlus का नया फोन, मिलेगी 100W चार्जिंग

OnePlus 12 को लेकर कई जानकारी सामने आ गई है. ग्राहकों को इस फोन में सबसे खास 24जीबी रैम, 100W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.

OnePlus 12 Phone: वनप्लस 12 को लेकर काफी समय से लीक रिपोर्ट सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि फोन को आने वाले महीने में चीन में लॉन्च किया जाएगा, और फिर अगले साल इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 12 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC मिल सकता है. साथ ही इसमें हैसेलब्लैड ब्रांडिंग कैमरा मिलेगा. चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के लेटेस्ट लीक के मुताबिक फोन में अधिकतम 24GB रैम होने की बात सामने आई है. अगर ऐसा होता है तो मतलब ये काफी बड़ा अपग्रेड है जो मल्टीटास्किंग को बेहतर करने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें –  Dholpur News: ASI का स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पहले किया अपहरण, मारपीट कर भागे

इसके अलावा कैमरे के तौर पर फोन में ट्रिपल रियर सेटअप मिल सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और पेरिस्कोप लेंस के 64 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है.

ऐसा भी सामने आया है कि इसके प्राइमेरी कैमरा में सोनी IMX9xx सेंसर मिलेगा. इसके अलावा इसका पेरीस्कोप लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा. फोन में सेल्फी कैमरे के तौर पर 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है.

गौर करने वाली बात ये है कि ग्राहकों को इसमें 5400mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी. इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.

OnLeaks द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि वनप्लस 12 कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें कि राउंड कॉर्नर मिलेंगे. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी अपने हाइलाइट फीचर अलर्ट स्लाइडर को भी फोन में देगी. बता दें कि वॉल्यूम बटन के ठीक ऊपर कंपनी अलर्ट स्लाइडर देती है, जिससे वाइब्रेशन, साइलेंट और रिंगिंग सेट करना आसान हो जाता है.

ये भी पढ़ें –  लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, 8 लोग जिंदा जले, मदुरै स्टेशन के पास हुआ हादसा

कितनी होगी कीमत
कीमत की बात करें तो इसे लेकर तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर कंपनी के पिछले मॉडल से अंदाज़ा लगाया जाए तो भारत में OnePlus 11 5G की कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है, और इस हिसाब से और तगड़े फीचर्स को देखते हुए ये हिंट मिलता है कि कंपनी आने वाले फोन को भी प्रीमियम रेंज में पेश कर सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top