All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold से ज्यादा महंगी हो रही चांदी, एक हफ्ते में चांदी 3200 से ज्यादा चढ़ी, आगे भी बनी रहेगी रफ्तार!

Gold Price Update: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है. इस हफ्ते सोने की तुलना में चांदी के भाव में 10 गुना से भी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे तो उससे पहले चेक कर लें भाव-

ये भी पढ़ें-:पर्सनल लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानें- यहां

Gold-Silver Price: सोने की कीमतों (Gold Price) में अगस्त महीने में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा चांदी के भाव (Silver Price) में भी गिरावट आ रही है. इस हफ्ते गोल्ड के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है. IBJA की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते गोल्ड के भाव में 325 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. इसके अलावा चांदी के भाव में 3,248 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है. सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है.

क्या रहा सोने-चांदी का भाव?
IBJA की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड का भाव 58,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी का भाव 73,695 रुपये प्रति किलो के लेवल पर बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें – SBI से PNB तक रह गए पीछे… Post Office की इस स्कीम में गजब का ब्याज, 1000 रुपये से करें शुरुआत

पूरे हफ्ते क्या रहा गोल्ड का भाव?
इस हफ्ते की शुरुआत में यानी सोमवार को गोल्ड का भाव 58,345 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. मंगलवार को गोल्ड का भाव 58,548 रुपये, बुधवार को गोल्ड का भाव 58,605 रुपये, गुरुवार को सोने का भाव 58,787 रुपये प्रति 10 ग्राम और शुक्रवार को 58,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है. 

ग्लोबल मार्केट में क्या है हाल?
आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोने की तुलना में चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने का भाव करीब 1914.60 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर नजर आ रहा है. इसके अलावा चांदी भी 24.14 डॉलर प्रति औंस के आसपास ही ट्रेड कर रही है. 

ये भी पढ़ें – 5000 रुपये बन जाएंगे 8.46 लाख, पोस्ट ऑफिस की इस मंथली स्कीम के हैं धांसू फायदे

चांदी किस लेवल तक बनी रहेगी
‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) ने सोने-चांदी की कीमतों को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने इस समय चांदी को निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन बताया है. कियोसाकी ने इस बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि चांदी अभी भी अपने रिकॉर्ड लेवल से 50 फीसदी नीचे बनी हुई है. चांदी 3 से 5 साल के लिए 20 डॉलर पर बनी रहेगी और आने वाले समय में यह 100 डॉलर से 500 डॉलर तक चढ़ेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top