All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI से PNB तक रह गए पीछे… Post Office की इस स्कीम में गजब का ब्याज, 1000 रुपये से करें शुरुआत

post_office

पोस्ट ऑफिस में निवेश को बेहद सुरक्षित माना जाता है, लेकिन अब सुरक्षा के साथ रिटर्न के मामले में भी Post Office Schemes तमाम बैंकों से आगे हैं. ऐसी ही एक शानदार स्कीम है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office SCSS Scheme), जो खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए है और इसमें निवेश पर 8 फीसदी से ज्यादा का सालाना ब्याज मिल रहा है. इसकी तुलना में बैंकों में एफडी की बात करें तो वहां सीनियर सिटीजंस को इससे कम ब्याज की पेशकश की जा रही है.  

ये भी पढ़ें – 5000 रुपये बन जाएंगे 8.46 लाख, पोस्ट ऑफिस की इस मंथली स्कीम के हैं धांसू फायदे

1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश 

नियमित आय और टैक्स छूट के लिहाज से भी ये सरकारी स्कीम भी पोस्ट ऑफिस की सबसे फेवरेट स्कीम्स की लिस्ट में शामिल है. इसमें अकाउंट खुलवाकर आप मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं इस सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम में अधिकतम निवेश की सीमा 30 लाख रुपये तय की गई है. रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से समृद्ध रहने में ये पोस्ट ऑफिस स्कीम बेहद मददगार साबित हो सकती है. इसमें 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति या पति/पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है. 

ये भी पढ़ें – India GDP Growth: अर्थशास्त्रियों का दावा, जून तिमाही में RBI के 8 फीसदी अनुमान से ज्यादा रहेगी GDP ग्रोथ

5 साल का मैच्योरिटी पीरियड

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizen Scheme) में खाताधारक को 5 साल के लिए निवेश करना होता है. वहीं अगर इस अकाउंट को इस अवधि से पहले बंद किया जाता है, तो नियमों के मुताबिक खाताधारक को पेनल्टी देनी होती है. आप किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर अपनी SCSS अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत कुछ मामलों में उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. जैसे VRS लेने वाले व्यक्ति की उम्र खाता खुलवाते समय 55 साल से अधिक और 60 साल से कम हो सकती है, वहीं डिफेंस से रिटायर हुए कर्मचारी 50 साल से अधिक और 60 साल से कम उम्र में निवेश कर सकते हैं, हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं. 

ये भी पढ़ें – ना मांगना होगा किसी से उधार, ना फैलाने होंगे हाथ! हर महीने मिलेगी 5000 रुपये पेंशन, ये है बेस्ट स्कीम

इन बैंक एफडी से बेहतर ब्याज

एक ओर जहां पोस्ट ऑफिस सीनियर सीटीजन सेविंग स्कीम पर 8.2 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है, तो वहीं देश के तमाम बैंक सीनियर सिटीजन को इसी अवधि यानी 5 साल की एफडी (FD) कराने पर 7.00 से 7.75 फीसदी तक ब्याज की ही पेशकश कर रहे हैं. बैंकों के FD Rates पर नजर डालें, तो देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल की एफडी पर 7.50 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 7.50 फीसदी, पंजब नेशनल बैंक (PNB) 7 फीसदी और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 7.50 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है.  

टैक्स छूट का भी मिलता है लाभ

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खाताधारक को टैक्स छूट का लाभ (Tax Benefits) भी मिलते हैं. SCSS में निवेश करने वाले व्यक्ति को इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की सालाना टैक्स छूट दी जाती है. इस स्कीम में ब्याज राशि का पेमेंट हर तीन महीने में किए जाने का प्रावधान है. इसमें  ब्याज प्रत्येक अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी महीने की पहली तारीख को किया जाता है. अगर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले खाताधारक के साथ की मृत्यु हो जाती है, तो फिर अकाउंट क्लोज कर दिया जाता है और इसकी सारी रकम दस्तावेजों में दर्ज नॉमिनी को सौंप दी जाती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top