Indias ODI World Cup 2023 Squad Final: वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुन ली गई है. शनिवार को कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मैच के बाद सीनियर सेलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ी फाइनल किए गए. संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. केएल राहुल को लेकर भी बड़ा फैसला हुआ है.
ये भी पढ़ें– VIDEO: जिससे डर था उसी ने मचाया कोहराम, रोहित-कोहली चारो खाने हुए चित, पाक ने भारत को दिए बड़े डोज
नई दिल्ली. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया चुन ली है. शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में हुए मुकाबले के बाद सीनियर सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई थी, जिसमें विश्व कप की टीम चुनी गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चोट से जूझ रहे केएल राहुल इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को भी वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
बता दें कि चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर श्रीलंका गए थे और वहां कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर उन्होंने शनिवार देर रात विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया. ये बैठक कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच के बाद हुई, जो पहली पारी के बाद रद्द हो गया था.
ये भी पढ़ें– IND vs PAK: धाकड़ खिलाड़ी की चोट ने टीम इंडिया को दी 2 टेंशन, रोहित या शुभमन कौन देगा कुर्बानी?
संजू सैमसन के अलावा, तिलक वर्मा चोट से वापसी करने वाले पेसर प्रसिद्ध कृष्णा, जो फिलहाल एशिया कप के लिए श्रीलंका में हैं, वो भी विश्व कप के स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. ईशान किशन को भी बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है. रोहित शर्मा के अलावा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव भारतीय बैटिंग लाइन-अप की अगुआई करेंगे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चयन समिति ने राहुल की फिटनेस पर भी चर्चा की और मेडिकल टीम की हरी झंडी के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. राहुल नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कई घंटों तक बल्लेबाजी की है. यह भी पता चला है कि उन्हें एशिया कप में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए श्रीलंका भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें– एशिया कप में रोहित शर्मा के आगे सबकी बोलती बंद! 2 बार पाकिस्तान को बुरी तरह पीटा, वनडे में बड़े-बड़े फेल
बीसीसीआई के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अपनी अंतिम विश्व कप टीम सौंपने के लिए 5 सितंबर की समय सीमा थी, वह अपनी चयन समिति की बैठक 4 सितंबर की शाम को रखना चाहता था. लेकिन मेडिकल टीम द्वारा केएल राहुल को फिट घोषित करने के बाद बीसीसीआई ने एक दिन इंतजार करने के बजाए विश्व कप की टीम चुन ली. केएल राहुल विश्व कप के दौरान विकेटकीपिंग करेंगे. राहुल दाएं जांघ की सर्जरी के बाद से करीब 4 महीने से टीम से दूर थे.
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज