All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

80 रुपये में आया यह IPO, पहले ही दिन जाएगा 150 रुपये के पार, धमाकेदार हो सकती है एंट्री

Money

Kahan Packaging Limited IPO: एक और आईपीओ पैसे लगाने के लिए खुल गया है। यह कहन पैकेजिंग लिमिटेड का आईपीओ है। कहन पैकेजिंग के आईपीओ (Kahan Packaging IPO) का फिक्स्ड प्राइस 80 रुपये है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8 सितंबर तक खुला रहेगा। कहन पैकेजिंग लिमिटेड के आईपीओ का टोटल इश्यू साइज 5.76 करोड़ रुपये का है। कंपनी बल्क पैकेजिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ें121 गुना सब्सक्राइब हुआ यह IPO, प्राइस बैंड ₹97, पहले ही दिन 289% का होगा मुनाफा!

72 रुपये पहुंच गया आईपीओ का GMP

कहन पैकेजिंग लिमिटेड के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 72 रुपये पहुंच गया है। कहन पैकेजिंग के आईपीओ का प्राइस 80 रुपये है। अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम 72 रुपये बना रहता है तो कंपनी के शेयर 152 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग वाले दिन ही आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 90 पर्सेंट का फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़ेंशेयर मार्केट में क्यों आ रही है इतनी तेजी, इस शानदार बढ़त में कौन से फैक्टर्स कर रहे हैं सपोर्ट?

18 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर

कहन पैकेजिंग के आईपीओ (Kahan Packaging IPO) में शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 13 सितंबर 2023 को फाइनल हो सकता है। वहीं, कंपनी के शेयर 18 सितंबर को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के आईपीओ की 1 लॉट में 1600 शेयर हैं। यानी, निवेशकों को 1 लॉट के लिए 1.28 लाख रुपये लगाने होंगे। कहन पैकेजिंग एग्रो पेस्टिसाइड्स, सीमेंट इंडस्ट्री, केमिकल, फर्टिलाइजर और फूड प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री को बल्क पैकेजिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। 

ये भी पढ़ेंलगातार गिरने के बाद अब दौड़ रहा अंबानी का शेयर, होने वाला है ये बदलाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top