All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Honor कर रहा है भारतीय बाजार में वापसी, 14 सितंबर को लॉन्च होगा नया फोन, 200MP कैमरे के साथ आएगा

Honor 90 5G को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. ये नया स्मार्टफोन 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा.

नई दिल्ली. Honor 90 5G को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए नए फोन के लॉन्च की पुष्टि की है. इस फोन के लिए जारी टीजर में बताया गया है कि ये अपकमिंग फोन 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा. साथ ही इसमें 3840Hz की PWM डिमिंग भी मिलेगी. इस हैंडसेट ने चीनी बाजार में Honor 90 Pro के साथ डेब्यू किया था. 

ये भी पढ़ें– Oppo ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 10 हजार रुपये वाला Smartphone! डिजाइन देख लोग बोले- कितना Cute है…

भारत में Honor 90 5G को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12:30pm IST से होगी. HTech ब्रांड ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी शेयर किया है. कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि नए फोन की बिक्री अमेजन के जरिए होगी.

Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन्स
HTech द्वारा अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग के लिए लगातार टीजर जारी किया जा रहा है. जारी टीजर में बताया गया है कि ये फोन 1600 nits तक ब्राइटनेस के साथ 1.5K रेजोल्यूशन TUV Rheinland सर्टिफाइड डिस्प्ले के साथ आएगा. साथ ही इसमें 435ppi पिक्सल डेनसिटी और 3840Hz PWM (पल्स-विड्थ मॉड्यूलेशन) डिमिंग भी होगा.

ये भी पढ़ें– आज लॉन्च हो रहा Realme Narzo 60x 5G और Realme Buds T300

अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट के जरिए Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है. यहां कंफर्म किया गया है कि ये फोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 पर चलेगा. साथ ही चीनी वेरिएंट की तरह इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP का होगा. साथ ही यहां सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP कैमरा भी होगा.

ये भी पढ़ें– 6000mAh बैटरी के साथ Motorola का नया 5G फोन आज आ रहा है भारत, रैम का तो जवाब नहीं…

इस फोन का चीनी वेरिएंट 6.7-इंच फुल-HD+ (1,200 x 2,664 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 1 डिस्प्ले, 16GB तक रैम, 5,000mAh की बैटरी और 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. चीन में इस फोन को CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालांकि, एक लीक के मुताबिक भारत में इसकी कीमत 35,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है. Honor ने भारत में अपने ऑपरेशन्स साल 2020 में खत्म कर दिया था. अब कंपनी फिर से एंट्री लेने जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top