All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

पतले झड़ते बालों में लगाएं ये जादुई हेयर मास्‍क, महीने भर में कमर से नीचे झूलेगी चोटी, अप्‍लाई करना भी है आसान

long hair

Homemade Hair Mask For Fast Growth : अगर आपके बाल तेजी से पतले हो रहे हैं और उनका ग्रोथ रुक गया है तो आप इन हेयर मास्‍क को घर पर बड़ी आसानी से बना सकते हैं और इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

How To Grow Hair Faster: लंबे बाल सभी पसंद करते हैं. लेकिन ये तभी अच्‍छे लगते हैं जब बाल घने हों और हेल्‍दी दिखते हों. दरअसल जब बालों को सही केयर नहीं मिलता है या न्‍यूट्रिशनल तत्‍वों का अभाव होने लगता है तो इनकी ग्रोथ भी कम होने लगती है. ऐसे में अगर आप सही डाइट लें और इनका सही तरीके से देखभाल करें तो आपके बाल तेजी से लंबे, घने और मजबूत बन सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं ऐसे हेयर मास्‍क बनाने की रेसिपी, जिसे आप आसानी से घर पर तैयार कर बालों में अप्‍लाई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि लंबे घने बालों के लिए आप किस तरह हेयर मास्‍क बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Salt For Skin: नमक में मौजूद Sodium आपके Face को कर देगा क्लीन, इस तरह करें इस्तेमाल

लंबे बालों के लिए हेयर मास्‍क

नारियल तेल, अंडा, नींबू, दही
एक कटोरी में एक चम्‍मच नारियल तेल लें और उसमें एक नींबू का रस, आधा कप दही और एक पूरा अंडा अच्‍छी तरह मिला लें. इसे तब तक फेटें जब तक कि इसका टेक्‍सचर स्‍मूथ ना हो जाए. अब आप इसे उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों पर लगाएं. पूरी तरह लग जाने पर शावर टॉवल को गर्म पानी में डुबोकर इससे बालों को स्‍टीम दें और बालों में इसे अच्‍छी तरह लपेटकर 15 मिनट रखें. इसके बाद गुनगुने पानी से धोकर शैंपू कर लें.

ये भी पढ़ें – हेयर फॉल से हैं परेशान तो शैंपू बदलने की जगह शुरू करें इतनी मात्रा में पानी पीना

कैस्‍टर ऑयल हेयर मास्‍क
कैस्‍टर ऑयल में भरपूर मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो स्‍कैल्‍प के ट्रिटमेंट के लिए उपयोगी होता है. इसे आप माइग्रोवेव में 10 सेकेंड गर्म करें और  फिंगरटिप की मदद से बालों की जड़ों पर लगा लें. गर्म तॉलिए से बालों को लपेटकर रखें और 15 मिनट बाद बालों को धो लें.

ये भी पढ़ें – Health Tips: सुबह उठकर सबसे पहले क्या पिएं, जिससे कभी डॉक्टर से न पड़े पाला? आयुर्वेद में बताया गया है राज

दालचीनी और नारियल का तेल
अगर आपके बाल पतले हो गए हैं और ग्रोथ भी कम हो गई है तो आप आसान रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट होता है और ये स्‍कैल्‍प के ब्‍लड फ्लो को बढ़ाने का काम करता है. इसे बनाने के लिए आप एक चम्‍मच नारियल तेल लें और इसमें एक चम्‍मच पिसी हुई दालचीनी डाल लें. अब इसे बालों की जड़ों में लगाएं और मसाल करें. आधे घंटे बाद धो लें. कुछ ही दिनों में बालों की ग्रोथ नजर आने लगेगी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top