All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Oppo ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 10 हजार रुपये वाला Smartphone! डिजाइन देख लोग बोले- कितना Cute है…

OPPO ने चोरी-छिपे एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10 हजार के आस-पास है. इसका नाम Oppo A38 है. इसको UAE की वेबसाइट पर पेश किया और अब मलेशियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह सिंगल कॉन्फिगरेशन में आता है. कम कीमत में इसमें कई धमाकेदार फीचर्स आते हैं. आइए जानते हैं Oppo A38 की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़ें– आज लॉन्च हो रहा Realme Narzo 60x 5G और Realme Buds T300

Oppo A38 Specs

Oppo A38 में एक 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का समर्थन है. यह डिस्प्ले 100% DCI-P3 और sRGB रंग गमुट को भी कवर करता है, जिससे आपको समृद्ध और सटीक रंग प्राप्त होता है. इसके अंदर, ओप्पो A38 मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर से प्रदान करता है और 4GB रैम के साथ आता है. इस डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज 64GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– 6000mAh बैटरी के साथ Motorola का नया 5G फोन आज आ रहा है भारत, रैम का तो जवाब नहीं…

Oppo A38 Camera

Oppo A38 में एक f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा है, जो कलात्मक शॉट्स के लिए 2MP पोर्ट्रेट लेंस द्वारा समर्थित है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का कैमरा भी उपलब्ध है.

Oppo A38 Battery

Oppo A38 में एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और हेडफोन के लिए 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ आता है. इसके अतिरिक्त, इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

ये भी पढ़ें– बिजली का बिल आएगा आधे से भी कम! ये 399 रुपये वाला डिवाइस लगाएं और देखें कमाल

Oppo A38 Price In India

Oppo A38 अब मलेशिया में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। यह RMB 599 की आकर्षक कीमत पर आता है, जो लगभग 10,500 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top