All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

स्कूलों में अब हफ्ते में सिर्फ 29 घंटे क्लास लगेगी, इस राज्य के स्कूलों में लागू होगा ये नियम

यह नई नियमावली छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रिएशन करने, और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम में रुचि लेने का मौका देगी जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. इससे माना जा रहा है कि बच्चों के सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में भी सुधार होगा.

ये भी पढ़ें–Vande Bharat में अब आम आदमी भी कर सकेगा सफर, Railway की तैयारी जान झूम उठेंगे इन राज्यों के लोग

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस नियमावली के तहत प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है और अब सप्ताह में केवल 29 घंटे ही कक्षाएं लगाई जाएंगी.

इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष में अलग-अलग तिथियों में कुल 10 दिन तक छात्रों को बिना बस्ते के आने की छूट मिलेगी जिससे उनके कंधों का बोझ हल्का हो सकेगा. यह नई नियमावली छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रिएशन करने, और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम में रुचि लेने का मौका देगी जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. इससे माना जा रहा है कि बच्चों की सामाजिक और आध्यात्मिक विकास में भी सुधार होगा. इसके साथ कवायद है कि बच्चों की तादाद स्कूलों में बढ़े जिससे राज्य का साक्षरता दर भी बेहतर किया जा सके.

ये भी पढ़ें– SGB Scheme: चूक न जाएं ऑफर! बाजार से सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका आज

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में स्कूलों में 29 घंटे प्रति सप्ताह क्लासेज चलाने का प्रावधान दिया गया है. यह पॉलिसी सिर्फ यूपी ही नहीं देश के अन्य कई राज्य भी 2024 से लागू कर रहे हैं. इससे स्कूलि‍ंंग काफी बदल जाएगी.

इस राज्य में हफ्ते में एक दिन होता है नो बैग डे

बच्‍चों पर बढ़ते स्‍कूल बैग के वजन को घटाने के लिए कर्नाटक सरकार ने हाल ही में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. नए निर्देशों के अनुसार, अब बच्‍चों के स्‍कूल बैग का वजन बच्‍चे के खुद के वजन के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. राज्‍य सरकार के इस नियम से बच्‍चों के स्‍कूल बैग का वजन निर्धारित भार से अधिक नहीं हो सकेगा.

ये भी पढ़ें– New TCS Rules: नया टीसीएस नियम 1 अक्टूबर से होगा लागू, जानिए विदेश यात्रा और फॉरेक्स पेमेंट पर क्या होगा असर

स्‍कूल बैग का वजन निर्धारित करने के साथ ही राज्‍य सरकार ने सप्‍ताह का एक दिन ‘नो बैग डे’ करने का भी निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार, स्‍कूलों को सप्ताह में एक बार, सामान्‍य रूप से शनिवार को ‘नो बैग डे’ मनाने के लिए कहा गया है. इस दिन बच्‍चों को बगैर स्‍कूल बैग के स्‍कूल आना होगा और उन्‍हें किताबी पढ़ाई से अलग व्‍यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और जरूरी खबर न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. OfficeNewz.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top