All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

दीवाली से पहले महिंद्रा का झटका, बढ़ाए Thar, Scorpio N, XUV300 और XUV 700 के दाम, जानिए अब क्‍या होंगी कीमतें

Car Price Increased: महिंद्रा ने अपनी एसयूवी के दामों में 66 हजार रुपये तक की बढ़त कर दी है. हालांकि बोलेरो, बोलेरो नियो और एक्सयूवी 400 की कीमतों में बढ़ाेतरी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें – भूलकर भी Bike में ना करवाएं ये मॉडिफिकेशन, देखते ही गाड़ी सीज कर देगी ट्रैफिक पुलिस

नई दिल्ली. फेस्टिवल सीजन आने को है और लोग नई गाड़ियां लेने का इंतजार कर रहे हैं. सभी को उम्मीद है कि इस दौरान कारों पर अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिलेगा. लेकिन इस फेस्टिवल सीजन के पहले ही महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी के दामों में इजाफा कर दिया है. ये बढ़त थार, स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी 300 और एक्सयूवी 700 की कीमतों में किया गया है. हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी ने गाड़ियों की कीमतों को क्यों बढ़ाया है लेकिन माना जा रहा है कि सप्लाई चेन की समस्या से जूझ रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढ़ती परेशानियां ही महिंद्रा की कारों के महंगे होने का भी कारण हो सकता है.

ये भी पढ़ें – Mahindra की इन 5 कार पर मिल रहा 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट, जल्दी उठाएं लुत्फ

हालांकि कंपनी ने फिलहाल अपनी ऑल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 400 की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. वहीं बोलेरो क्लासिक और बोलेरो नियो की भी प्राइस लिस्ट पहले वाली ही है.

कौन सी एसयूवी कितनी हुई महंगी.
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 24 हजार से लेकर 26 हजार रुपये तक का इजाफा हो गया है. सबसे ज्यादा कीमत स्कॉर्पियो एन की बढ़ाई गई है और अब ये 66 हजार रुपये तक महंगी हो गई है. वहीं महिंद्रा थार भी अब महंगी हो गई है और एसयूवी का सबसे किफायती मॉडल अब 10 लाख से कम कीमत का नहीं रह गया है. थार की कीमतों में 44 हजार रुपये की बढ़त की गई है.

ये भी पढ़ें – सिर्फ 45 हजार में आ जाती है ये बाइक, माइलेज 80 Kmpl, 2 लोग तो करेंगे ही सवारी, साथ में रखो जितना चाहो सामान

क्या होंगी नई कीमतें
थार की बात की जाए तो अब इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10.98 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 16.94 लाख रुपये एक्स शोरूम में आएगा. एक्सयूवी 300 की बात की जाए तो ये अब 7.99 लाख रुपये से 14.76 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध होगी. स्कॉर्पियो क्लासिक का बेस वेरिएंट अब 13.25 लाख और टॉप वेरिएंट 17.06 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा. स्कॉर्पियो एन की शुरुआती कीमत 13.26 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 24.53 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी. वहीं एक्सयूवी 700 की कीमत बढ़ने के बाद बेस वेरिएंट 14.03 लाख रुपये व टॉप वेरिएंट 26.57 लाख रुपये एक्स शोरूम पर उपलब्‍ध होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top