All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

जेनरेटिव AI को अपनाने के लिए इंफोसिस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ की पार्टनरशिप

infosys

जनरेटिव एआई के इस्तेमाल के लिए इंफोसिस ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है.

ये भी पढ़ेंसब बिजनेस की छुट्टी कर देगा ये बिजनेस, आ गया डीजल का पौधा, खेती करने वालों की खुल गई किस्मत

इन्फोसिस ने 26 सितंबर को घोषणा की कि वह ऐसे समाधान विकसित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग करेगी. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की पेशकश करने वाली पहली कंपनी टोपाज़ और अमेरिकी टेक दिग्गज की एज़्योर ओपनAI सर्विस और एज़्योर कॉग्निटिव सर्विसेज का इस्तेमाल करेगी.

इंडियन IT सेवा फर्म ने जानकारी दी है कि दोनों कंपनियां “कई इंडस्ट्रीज में AI-इंटीग्रेटेज सल्यूशंस के साथ इंडस्ट्री के कार्यों को बढ़ाने के लिए” अपनी AI कैपेसिटीज को एक साथ ला रही थीं. इसमें कहा गया है कि इससे डेटा के साथ-साथ इंटेलिजेंस के डिमोक्रेटाइजेशन में तेजी आएगी जिससे बिजनेस को रेवेन्यू ग्रोथ और प्रोडक्टिविटी में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें 31 दिसंबर तक बढ़ी तुअर, उड़द के लिए स्टॉक लिमिट, स्टॉक रखने की लिमिट 200 टन से घटाकर 50 टन की

इस सहयोग के साथ, इंफोसिस ने कहा कि टोपाज़ एंटरप्राइज़ ग्राहकों को डिजिटल से AI समाधानों में संक्रमण में मदद करने के लिए एज़्योर ओपन AI सर्विस और एज़्योर कॉग्निटिव सर्विसेज का इस्तेमाल करेगा.

बयान में कहा गया है कि इंटीग्रेटेड सल्यूशन कस्टमर्स की ऑपरेशन कैपेसिटी को बढ़ावा देंगे, टर्न-अराउंड-टाइम, फ्यूचर-प्रूफ निवेश को कम करेंगे और नए बिजनेस मॉडल खोलेंगे.

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, इंफोसिस ने जेन AI ऐप्स और सल्यूशंस के इस्तेमाल के माध्यम से व्यवसायों को उत्पादकता बढ़ाने में मदद करने के लिए यूएस-बेस्ड एनवीडिया के साथ साझेदारी की थी. यह साझेदारी एनवीडिया AI एंटरप्राइज इकोसिस्टम को इंफोसिस टोपाज में शामिल करेगी, जिसमें मॉडल, टूल, रनटाइम और जीपीयू सिस्टम शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें– सरकार ने विदेशी निवेश पर Angel Tax के लिए अंतिम मूल्यांकन नियमों को किया नोटिफाई

इंफोसिस ने यह भी कहा था कि वह एक एनवीडिया उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगी जो एनवीडिया AI तकनीक में अपने 50,000 कर्मचारियों को प्रशिक्षण और प्रमाणित करने के लिए समर्पित होगा, इस प्रकार विभिन्न उद्योगों में ग्राहकों के नेटवर्क को जेन AI एक्सपर्टाइज प्रदान करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top