All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Small Savings Scheme: स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर सरकार का बड़ा ऐलान, इस स्कीम की ब्याज दरों में हुआ इजाफा

saving_pexels

Small Savings Scheme Interest Rate: स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी आई है. सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों की घोषणा कर दी है. सरकार ने 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दर बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें– क्या बिलिंग के लिए दुकानदार मांग सकता है आपका नंबर? जानिए क्या कहता है कानून

नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन से पहले मोदी सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने वालों को तोहफा दिया है. सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों की घोषणा कर दी है. सरकार ने 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दर बढ़ा दी है. हालांकि एक स्कीम को छोड़कर किसी भी स्कीम की ब्याज दर में बदलाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें– 1 अक्टूबर से बदलने जा रहे हैं 5 बड़े नियम, जिनका आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से है सीधा संबंध, जानें- यहां

5 साल की आरडी पर 20 बेसिस प्वाइंट यानी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. 5 साल की आरडी पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी किया गया है. यह नई दरें 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी. सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पीपीएफ (PPF), किसान विकास पात्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में में निवेश पर पहले की तरफ ब्याज मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें– LIC Dhan Vriddhi Scheme: खत्म होने वाली है एलआईसी की ये स्कीम, फायदा उठाने के लिए बस चंद दिन हैं बाकी

किस स्कीम में कितना मिल रहा है ब्याज?
सेविंग्स अकाउंट- 4.0 % ब्याज
1 साल के टाइम डिपॉजिट- 6.9 % ब्याज
2 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.0 % ब्याज
3 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.0 % ब्याज
5 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.5 % ब्याज
5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट- 6.7 % ब्याज (अब तक 6.5 फीसदी था)
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम- 8.2 % ब्याज
मंथली इनकम अकाउंट स्कीम- 7.4 % ब्याज
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट- 7.7 % ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1 % ब्याज
किसान विकास पत्र- 7.5 % ब्याज (115 महीने में मैच्योरिटी पर)
सुकन्या समृद्धि योजना- 8.0 % ब्याज

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top