All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

JSW Infra IPO Listing: JSW इंफ्रा IPO लिस्टिंग आज, जानें- क्या है GMP?

IPO

JSW Infra IPO Listing: JSW इन्फ्रा IPO की आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग होनी है. ग्रे मार्केट में इसके भाव 25 रुपये प्रीमियम पर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें– IPO Update: आजाद इंजीनियरिग लाएगी IPO, सचिन तेंदुलकर का भी कंपनी में लगा है पैसा

JSW Infrastructure IPO: JSW इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) लिमिटेड के IPO की लिस्टिंग की तारीख 3 अक्टूबर 2023 तय की गई है. बीएसई की नोटिस के मुताबिक, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) के इक्विटी शेयर लिमिटेड को प्रतिभूतियों के ‘बी’ समूह की सूची में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा, जो मंगलवार, 3 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगी. JSW इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर मूल्य मंगलवार के सौदों के दौरान विशेष प्री-ओपन सत्र में सुबह लगभग 9:45 बजे बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा, जबकि JSW इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज सुबह 10:00 बजे से मार्केट्स में कारोबार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.

शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स (Market Experts) के मुताबिक, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की बुनियाद मजबूत है और मार्केट में प्रतिस्पर्धा सीमित है. हालांकि, इसका अधिकांश कारोबार सहयोगी कंपनियों से आता है, जो कंपनी के लिए बुनियादी चुनौती है. जानकारों का कहना है कि JSW इंफ्रास्ट्रक्चर IPO को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली और दलाल स्ट्रीट पर मजबूत शुरुआत के साथ लिस्टिंग की तारीख पर इसे दोहराए जाने की उम्मीद है. मार्केट के जानकारों के मुताबिक, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर की कीमत 138 से 145 प्रति शेयर के बीच खुल सकती है.

ये भी पढ़ें– शेयर बाजार में बढ़ेगा ट्रेडिंग का टाइम, रात में कारोबार कर सकेंगे निवेशक, जानिए क्या है NSE का प्लान

JSW इंफ्रा IPO का आज क्या है GMP?

मार्केट पर बारीकी से नजर रखने वालों को अनुसार, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 25 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं, जिसका मतलब है कि JSW इंफ्रास्ट्रक्चर IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 25 रुपये है. जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट संकेत दे रहा है कि JSW इंफ्रास्ट्रक्चर IPO लिस्टिंग मूल्य लगभग 144 (119 + 25) होगा, जो कि JSW इंफ्रास्ट्रक्चर IPO प्राइस बैंड 113 से 119 प्रति शेयर से लगभग 21% अधिक है.

क्या है ग्रे मार्केट?

ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक फाइनेंशियल सेक्योरिटी मार्केट है. ग्रे मार्केट में कारोबार तब होता है जब ट्रेड से निलंबित किए गए स्टॉक को बाजार से खरीदा और बेचा जाता है या जब औपचारिक व्यापार शुरू होने से पहले नई सेक्योरिटीज खरीदी और बेची जाती हैं.

ये भी पढ़ें– Stock Market: इन मुद्दों का रखें ध्यान, शेयर बाजार पर डाल सकते हैं बड़ा असर

IPO का मतलब क्या है?

IPO उस प्रक्रिया को कहते हैं जहां निजी कंपनियां सार्वजनिक निवेशकों से इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए पब्लिक को अपने शेयर बेचती हैं. IPO की प्रॉसेस प्राइवेट ओनरशिप वाली कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदल देती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top