All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO Update: आजाद इंजीनियरिग लाएगी IPO, सचिन तेंदुलकर का भी कंपनी में लगा है पैसा

IPO

IPO News- आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस साल मई में निवेश किया था. अब यह कंपनी आम निवेशकों के लिए आईपीओ लेकर आ रही है. सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में कितना पैसा लगाया है, इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें– Stock Market: इन मुद्दों का रखें ध्यान, शेयर बाजार पर डाल सकते हैं बड़ा असर

Upcoming IPO: टर्बाइन और एयरोस्पेस पार्ट्स बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग ने भी आईपीओ लाने की तैयारी कर ली है. इस कंपनी में मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का भी पैसा लगा है. आजाद इंजीनियरिंग ने पब्लिक इश्यू (Azad Engineering IPO) लाने के लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर सबमिट कर दिए हैं. IPO के माध्यम से 740 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.

आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस और डिफेंस, एनर्जी, तेल व गैस इंडस्ट्रीज को अपने उत्‍पाद सप्‍लाई करती है. कंपनी के ग्राहकों की लिस्‍ट में जनरल इलेक्ट्रिक, हनीवेल इंटरनेशनल इंक, मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सीमेंस एनर्जी, ईटन एयरोस्पेस और मैन एनर्जी सॉल्युशंस एसई शामिल हैं. सेबी के पास दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, नए शेयरों को जारी कर प्राप्त हुई धनराशि का इस्तेमाल कंपनी के पूंजीगत व्यय, कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– शेयर बाजार में बढ़ेगा ट्रेडिंग का टाइम, रात में कारोबार कर सकेंगे निवेशक, जानिए क्या है NSE का प्लान

तेंदुलकर ने भी लगाया है पैसा
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, आजाद इंजीनियरिंग में क्रिकेटर की भी हिस्‍सेदार है. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने मई 2023 में ही आजाद इंजीनियरिंग में निवेश किया था. हालांकि, सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में कितना निवेश किया है, इसका खुलासा न तेंदुलकर ने किया है और न ही आजाद इंजीनियरिंग ने. जहां तक कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात है तो आजाद इंजीनियरिंग का रेवेन्यु वित्त वर्ष 2022-23 में 251.7 करोड़ रुपये हो गया. यह वित्त वर्ष 2019-20 में यह 124 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें– JSW Infra IPO : आपके खाते में आए हैं शेयर्स या नहीं, इस तरीकें से कर सकते हैं चेक

आईपीओ डिटेल
कंपनी ने फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी के IPO में 240 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी होंगे. इसके अलावा प्रमोटर और निवेशकों की ओर से 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों को OFS (Offer-for-Sale) के जरिए बेचा जाएगा.

ओएफएस में प्रमोटर राकेश चोपदार की ओर से 170 करोड़ रुपये, पीरामल स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट अपॉर्च्युनिटीज फंड की ओर से 280 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर और DMI फाइनेंस की ओर से 50 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, SBI कैपिटल मार्केट्स और आनंद राठी एडवाइजर्स इस पब्लिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top