All for Joomla All for Webmasters
टेक

Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर! महंगा हो जाएगा आपका मंथली प्लान, इस वजह से कंपनी को उठाना पड़ा कदम

Netflix Plan Costlier: नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने सब्सक्रिप्शन प्लान को महंगा करने की प्लानिंग कर रही है.

Netflix Plan Costlier: पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix चलाने के लिए अब यूजर्स को अधिक धनराशि खर्च करनी होगी. नेटफ्लिक्स अपने सब्सक्रिप्शन प्लान को एक बार फिर से बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. Netflix कथित तौर पर हॉलीवुड स्ट्राइक के दौरान अपनी कमाई में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए प्लानंस की कीमतों को बढ़ाने की योजना बना रही है. हालांकि सबसे पहले इन कीमतों को अमेरिका और कनाडा में बढ़ाया जाने वाला है. बाद में इसे दूसरे देशों तक बढ़ाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंReliance Jio का अनूठा प्लान, 3 महीने तक डेली 3GB डेटा, फ्री नेटफ्लिक्स और अनलिमिटेड कॉल, चेक करें डिटेल

क्यों महंगे हो रहे हैं प्लान

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी हड़ताल (स्ट्राइक) खत्म होने के कुछ महीनों बाद कीमतों में बढ़ोतरी जारी कर सकती है, जो आने वाले हफ्तों में हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, यह न्यूज सबसे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने प्रकाशित की थी. यह भी देखने वाली बात होगी कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी.

स्ट्रीमिंग सर्विस से अधिक वेतन और शेष भुगतान की मांग को लेकर जुलाई में 15,000 से अधिक टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हड़ताल पर चले गए. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट्स का एक संघ, जो लगभग 1,60,000 अभिनेताओं का प्रतिनिधित्व करता है, हड़ताल पर है क्योंकि संघ एलायंस ऑफ मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स के साथ अवशेषों और एआई के उपयोग के संबंध में एक समझौते पर पहुंचने में विफल रहा है. वे राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (डब्ल्यूजीए) के नक्शेकदम पर चल रहे थे, जो 2 मई से हड़ताल पर हैं. 

ये भी पढ़ें Jio और Vi का सबसे सस्ता प्लान, पूरी फैमिली के लिए बेस्ट, 100GB डेटा के साथ ओटीटी भी फ्री

पिछले साल महंगे हुए थे सब्सक्रिप्शन

पिछले साल, नेटफ्लिक्स ने अपने सभी प्लान की कीमतें बढ़ा दीं, विज्ञापन-मुक्त मानक स्तर को बढ़ाकर 15.49 डॉलर प्रति माह और प्रीमियम प्लान को 19.99 डॉलर प्रति माह कर दिया. कंपनी ने 6.99 डॉलर प्रति माह विज्ञापन-समर्थित योजना भी पेश की और बाद में अपनी 9.99 डॉलर प्रति माह मूल विज्ञापन-मुक्त योजना को बंद कर दिया.

ये भी पढ़ेंJio Vs Airtel Vs Vi: 100 रुपये में कौनसी कंपनी दे रही है बेस्ट प्लान, जानिए डिटेल्स

भारत में नेटफ्लिक्स प्लान 

भारत में Netflix अपने यूजर्स के लिए चार अलग प्लान पेश करती है, जिसे यूजर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं. भारत में नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है, जिसमें यूजर्स सिर्फ एक मोबाइल पर 480p की क्वालिटी पर कंटेंट का मजा ले सकते हैं. इसके बाद 199 रुपये मंथली प्लान पर 720p में टीवी, कंप्यूटर या मोबाइल जैसे किसी एक डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है. ये देश में सबसे पॉपुलर प्लान है. इसके बाद 499 रुपये में 2 डिवाइस पर 1080p की क्वालिटी और 649 रुपये में 4 डिवाइस पर 4K+HDR क्वालिटी मिलती है. 

पासवर्ड शेयरिंग पर भी लगी रोक

कंपनी ने इस साल की शुरुआत में पासवर्ड साझा करने पर रोक लगा दी और अपने खाते को अपने घर के बाहर के किसी व्यक्ति के साथ साझा करने के लिए प्रति माह अतिरिक्त 7.99 डॉलर चार्ज करना शुरू कर दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top