All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

हुंडई के इस फैसले से मारुति-टाटा की बोलती हुई बंद, पैसेंजर सेफ्टी के लिए उठाया बड़ा कदम

Hyundai Made 6 Airbag Standard: हुंडई अपने लाइनअप की कई कारों को स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग के साथ पेश कर रही है. हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर (Exter) एसयूवी को में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. कंपनी बहुत जल्द Grand i10 Nios, Aura और Venue को भी 6 एयरबैग के साथ अपडेट कर सकती है.

नई दिल्ली. हुंडई ने अपनी कारों की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अब हुंडई अपनी सभी कारों में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग देगी. बता दें कि हुंडई ऐसा करने वाली देश की पहली कार निर्माता है. हाल ही में नई हुंडई वरना (New Hyundai Verna) ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग स्कोर किया है. यह कार एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों में 5-स्टार रेटिंग लेन में कामयाब रही. इससे यह साबित हो गया है कि वरना की बिल्ड क्वालिटी तगड़ी बनाई गई है और यह सेफ्टी में टाटा और स्कोडा की कारों का मुकाबला करने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें – Hero Electric Scooter: बस दस हजार रुपये देकर ले आएं हीरो का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मामूली EMI पर मिल रहे ये धांसू फीचर्स

आपको बता दें कि हुंडई अपने लाइनअप की कई कारों को स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग के साथ पेश कर रही है. हाल ही में लॉन्च हुई एक्सटर (Exter) एसयूवी को में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. कंपनी बहुत जल्द Grand i10 Nios, Aura और Venue को भी 6 एयरबैग के साथ अपडेट कर सकती है. मौजूदा समय में इन मॉडलों में स्टैंडर्ड तौर पर 4 एयरबैग दिए जा रहे हैं. वहीं, 6 एयरबैग केवल टॉप वैरिएंट में ही उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें – फेस्टिव सीजन में SUV खरीदना हुआ महंगा! इन कारों के लिए चुकानी पड़ेगी अधिक कीमत

ये फीचर्स भी हैं स्टैंडर्ड
इस साल की शुरुआत में, हुंडई ने अपनी सभी कारों के सभी वैरिएंट और मॉडलों में सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ तीन-पॉइंट सीटबेल्ट को भी स्टैंडर्ड फीचर बनाया था. भारत में हुंडई के मौजूदा 13 मॉडलों में से 10 में स्टैंडर्ड रूप में ईएससी और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इनमें एक्सटर भी शामिल हैं, लेकिन ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा के सभी वेरिएंट में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें – फेस्टिव सीजन में मिलेगी Harley Davidson X440, सबसे सस्ती बाइक की डिलिवरी इस दिन से शुरू करेगी कंपनी

हुंडई ने यह भी घोषणा की है कि उसने क्रैश टेस्टिंग के लिए भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) को तीन मॉडल भेजे हैं और जल्द ही और भी मॉडल भी भेजे जाएंगे. हालांकि, उसने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि ये मॉडल कौन से हैं. आने वाले महीनों में इन कारों की भी सेफ्टी रेटिंग बाहर आने की उम्मीद की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top