All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

फेस्टिव सीजन में SUV खरीदना हुआ महंगा! इन कारों के लिए चुकानी पड़ेगी अधिक कीमत

Hyundai VENUE

1 अक्टूबर से कारों और SUV के दाम बढ़ा दिये हैं जिससे उपभोक्ताओं को अब इनके लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी SUV वेन्यू और टक्सन की कीमतों में 48 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

अगर आप फेस्टिव सीजन के दौरान नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस बार आपको ज्यादा कीमत देकर कार खरीदनी होगी. किस कंपनी की ओर से किन कारों की कीमत बढ़ाई गई है. आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें – आ गई नई सस्ती Bajaj Pulsar N150, सिर्फ इतनी कीमत और ये दिए फीचर्स

किन कंपनियों ने बढ़ाए दाम 

त्योहारी सीजन में बढ़ती मांग के बीच ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने 1 अक्टूबर से कारों और SUV के दाम बढ़ा दिये हैं जिससे उपभोक्ताओं को अब इनके लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने थार, स्कॉर्पियो, SUV 300 और SUV 700 मॉडल की कीमतें 81 हजार रुपये तक बढ़ा दी हैं, जबकि दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख किआ ने अपनी लोकप्रिय SUV सेल्टोस और बहुउद्देशीय वाहन कैरेंस की कीमत 50 हजार रुपये बढ़ाई है. 

ये भी पढ़ें – फेस्टिव सीजन में खरीदें Honda की ये कॉम्पैक्ट सेडान कार, मिल रहे हैं ₹41000 तक के बेनेफिट्स

किन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी SUV वेन्यू और टक्सन की कीमतों में 48 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. जापानी कार निर्माता होंडा ने अपने लोकप्रिय सिटी और अमेज़ मॉडल की कीमत में लगभग आठ हजार रुपये की मामूली बढ़ोतरी की है.

कार निर्माता दावा करते रहे हैं कि पिछले साल लागत बढ़ने के बावजूद उन्‍होंने उसका बोझ ग्राहकों पर नहीं डालने का फैसला किया. स्पष्ट रूप से, चूंकि इन लोकप्रिय मॉडलों की मांग स्थिर बनी हुई है, उनमें से कुछ के पास ग्राहकों की प्रतीक्षा सूची भी है. किआ इंडिया ने कहा कि कंपनी ने शुरुआती कीमतों को एक परिचयात्मक पेशकश के रूप में पेश किया था और अब उसके सेल्टोस के मामले में छह महीने के बाद संशोधन किया गया है.

ये भी पढ़ें – Hero Electric Scooter: बस दस हजार रुपये देकर ले आएं हीरो का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मामूली EMI पर मिल रहे ये धांसू फीचर्स

कॉम्पीटिशन में कार कीमतों में बढ़ोतरी

कार निर्माता एक-दूसरे की कीमतों पर नजर रखते हैं क्योंकि वे अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में बाजार हिस्सेदारी खोना नहीं चाहते हैं. इसलिए, कीमतें बढ़ने पर उनके लिए एक-दूसरे का अनुसरण करना असामान्य नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top