All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Hero Electric Scooter: बस दस हजार रुपये देकर ले आएं हीरो का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मामूली EMI पर मिल रहे ये धांसू फीचर्स

Budget E Scooter: अगर आप कम दाम में धांसू फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के 2 बेहद पॉपुलर स्कूटर आट्रिया एलएक्स (Hero Atria lx) और फ्लैश एलएक्स (flash lx) की फाइनैंस डिटेल बताने जा रहे हैं. जहां आप बस 10K रुपये की DP कर इन्हें घर ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – आ गई नई सस्ती Bajaj Pulsar N150, सिर्फ इतनी कीमत और ये दिए फीचर्स

Hero Electric Scooter Loan EMI: दिल्ली हो या मुंबई आज भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए एक से बढ़कर एक जबरदस्त ऑप्शन मौजूद हैं. कई कंपनियां ई-गाड़ियों के इस दौर में अच्छे फीचर्स और प्राइज के साथ मैदान में आ रही हैं. इनमें हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ई- स्कूटर्स भी शामिल हैं. आपको बताते चलें कि करीब साल भर पहले तक यही कंपनी देश में सबसे ज्यादा ई- स्कूटर बेचती थी. लेकिन कंपटीशन के इस दौर में जब ओला, ऐथर, बजाज और ओकिनावा जैसी कंपनियों के आने से बाजार का खेल बदला तो हीरो पिछड़ गई. लेकिन कंपनी में बैकअप के लिए मेहनत की है. मौजूदा समय में हीरो इलेक्ट्रिक के कई अच्छे स्कूटर हैं, जिनमें आट्रिया एलएक्स (atria lx) और फ्लैश एलएक्स (flash lx) भी है. आज हम आपको इन दोनों मॉडल की फाइनैंस डिटेल्स बताते हैं. जिन्हें आप बस 10 हजार की डीपी करके फाइनेंस कराते हुए इसे अपने घर के बाहर खड़ा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – फेस्टिव सीजन में खरीदें Honda की ये कॉम्पैक्ट सेडान कार, मिल रहे हैं ₹41000 तक के बेनेफिट्स

Hero Electric Scooter atria lx Loan DP EMI

हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया एलएक्स की एक्स शोरूम प्राइस 77690 रुपये है. इसकी बैटरी रेंज एक बार फुल चार्च में 85 KM है. बस इसकी टॉप स्पीड काफी कम यानी 25 kmph तक की है. आप अगर इस मॉडल को 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनेंस कराएंगे तो आपको 67690 रुपये का लोन मिल जाएगा. लोन चुकाने की मियाद 2 साल होगी जिसपर आपको 9% के हिसाब से ब्याज देना होगा. इस कैलकुलेशन से आपको अगले 24 महीनों तक 3092 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें – कम दाम में अच्छी डीजल एसयूवी चाहिए तो नई टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा थार समेत ये 6 ऑप्शन जरूर देखें

Hero Electric Scooter flash lx Loan DP EMI
फ्लैश एलएक्स का एक्स शोरूम दाम 59640 रुपये है. इसे सिंगल चार्ज पर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से 85 किलोमीटर तक चला सकते हैं. आप अगर 10000 रुपये डाउनपेमेंट के बाद फ्लैश एलएक्स फाइनेंस कराते हैं तो फिर आपको 49640 रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अवधि 2 साल और ब्याज दर वही 9% होगी. इस तरह आपको अगले दो साल तक के लिए हर महीने 2268 रुपये मंथली ईएमआई चुकानी होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top