All for Joomla All for Webmasters
खेल

World Cup 2023: टीम इंडिया का यह बैटर चला तो पाकिस्‍तान की आएगी शामत, 168 का है औसत

India Vs Pakistan: वर्ल्‍डकप 2023 में शनिवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है. इस मैच में भारतीय बैटर, पाकिस्‍तानी बॉलर की कठिन परीक्षा ले ससकते हैं. विराट कोहली और कप्‍तान रोहित शर्मा के अलावा भारतीय बैटर केएल राहुल से भी फैंस जोरदार पारी की उम्‍मीद लगा रहे हैं. राहुल ने पाकिस्‍तान के खिलाफ अब तक दो वनडे में 168 के औसत से रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ेंWorld Record: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, क्रिस गेल को पछाड़ते हुए बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) का ‘महामुकाबला’करीब आ चुका है. शन‍िवार 14 अक्‍टूबर के मैच में प्रबल प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान (India Vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने होंगी जिस पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होगा. वैसे तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की टीम इंडिया, पाकिस्‍तान के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही लेकिन दोनों मुल्‍कों के मुकाबले में यह बात मायने नहीं रखती. करोड़ों फैंस की अपेक्षाओं के दबाव को परे झटककर जो भी टीम मैच के दिन अपने प्रदर्शन का स्‍तर ऊंचा उठाने में सफल होती है, जीत का सेहरा उसी के सर बंधता है.

एक अहम बात यह भी है कि श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्‍डकप का सबसे बड़ा स्‍कोर चेज करने के बाद बाबर आजम की टीम का मनोबल सातवें आसमान पर हैं. इस मैच में अब्‍दुल्‍ला शफीक और‍ रिजवान ने शतक जमाए जो महामुकाबले के पहले उसकी कमजोर कड़ी-बैटिंग के फॉर्म में आने का संकेत है.

ये भी पढ़ें पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर तोड़ा रिकॉर्ड, 2 बैटर ने पलट दी पूरी बाजी

हालांकि वर्ल्‍डकप में भारत के खिलाफ पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड बेहद खराब है और दोनों मुल्‍कों के बीच अब तक हुए सातों मैचों में पड़ोसी मुल्‍क की हार हुई है लेकिन तो टूटते बनते रहते हैं. वर्ष 2020 तक पाकिस्‍तानी टीम टी20 वर्ल्‍डकप में भी भारत को हरा नहीं पाई थी लेकिन अक्‍टूबर 2021 में यह सिलसिला उस समय टूटा था जब पाक टीम कप्‍तान बाबर आजम और रिजवान की नाबाद पारियों के सहारे भारत को 10 विकेट की करारी शिकस्‍त देने में सफल रही थी.

टीम इंडिया की बात करें तो बैटिंग-बॉलिंग दोनों ही क्षेत्रों में वह संतुलित है लेकिन कल के मैच में काफी हद तक भारतीय बैटर्स का पाकिस्‍तानी बॉलर्स से मुकाबला होगा. बॉलिंग पाकिस्‍तान की ताकत मानी जाती है लेकिन इस वर्ल्‍डकप में उसके गेंदबाज बिखरे नजर आए हैं. ऐसे में भारतीय बैटरों विशेषकर केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन पर सबकी नजर होगी. वनडे इंटरनेशनल में राहुल ने अब तक पाकिस्‍तान के खिलाफ दो मैचों में 168 के औसत से इतने ही रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें‘बहुत खुश नहीं हूं…’ बुमराह ने वर्ल्ड कप का बेस्ट प्रदर्शन किया, फिर क्यों खुशी नहीं हुई? पेसर ने वजह गिनाई

एशिया कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेलने वाले राहुल वर्ल्‍डकप 2019 के मैच में इस टीम के खिलाफ 57 रन भी बना चुके हैं. पाकिस्‍तान के खिलाफ वर्ल्‍डकप में उनका औसत 57 का है. सबसे अहम बात यह कि चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले राहुल इस समय अच्‍छे टच में दिख रहे हैं. राहुल के अलावा कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) का भी पाकिस्‍तान के खिलाफ प्रदर्शन लाजवाब है. रोहित ने पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे में 49.18 के औसत से 787 रन (दो शतक) और वर्ल्‍डकप के दो मैचों में 77.5 के औसत से 155 रन बनाए हैं.

इसी तरह किंग कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ अब तक 15 वनडे मैचों में 55.16 के औसत से 662 रन (तीन शतक) और इस टीम के खिलाफ वर्ल्‍डकप के तीन मैचों में 64.33 के औसत से 193 रन (एक शतक) बनाए हैं.

सीधी सी बात है कि पाकिस्‍तान को यदि भारत के खिलाफ अच्‍छा प्रदर्शन करना है तो भारतीय बैटरों की इस तिकड़ी के साथ ही अन्‍य प्‍लेयर्स पर अंकुश लगाकर छोटे स्‍कोर पर सीमित करना होगा. क्‍या पाकिस्‍तानी बॉलर यह कर पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top